home page

Bank Loan Rule : पहले वाला बैंक लोन नहीं चुकाया है और नया लोन चाहिए, जानिए कब और कैसे करना चाहिए अप्लाई

Bank Loan Rule : अगर कोई लोन के लिए अप्‍लाई करता है तो उसकी पात्रता की जांच के बाद बैंक उसके क्रेडिट हिस्‍ट्री को चेक करता है. क्रेडिट हिस्‍ट्री सही है तो बैंक लोन तुरंत अप्रूव कर देता है, लेकिन अगर क्रेडिट स्‍कोर खराब है तो लोन लेना आपके लिए चुनौती भरा हो सकता है-

 | 
Bank Loan Rule : पहले वाला बैंक लोन नहीं चुकाया है और नया लोन चाहिए, जानिए कब और कैसे करना चाहिए अप्लाई

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank Loan) अगर आपने बैंक से लोन लिया है और उसे नहीं चुका पाए, तो बैंक आपको डिफॉल्‍टर मान लेगा. इसका पहला परिणाम यह होगा कि बैंक क्रेडिट ब्‍यूरो को इसकी सूचना देगा, जिससे आपका क्रेडिट स्‍कोर (credit score) खराब हो जाएगा. 

इसके अलावा, आपकी व‍िश्‍वसनीयता प्रभावित होगी, जिससे भविष्य में अन्य लोन लेने में कठिनाई हो सकती है. इससे आपको वित्तीय समस्‍याओं का सामना भी करना पड़ सकता है, इसलिए लोन चुकाना अत्यंत महत्वपूर्ण है.

अगर कोई लोन के लिए अप्‍लाई करता है तो उसकी पात्रता की जांच के बाद बैंक उसके क्रेडिट हिस्‍ट्री को चेक करता है. क्रेडिट हिस्‍ट्री सही है तो बैंक लोन तुरंत अप्रूव कर देता है, लेकिन अगर क्रेडिट स्‍कोर खराब है तो लोन लेना आपके लिए चुनौती भरा हो सकता है. डिफॉल्‍ट (Default) होने पर इसके परिणाम अलग-अलग हो सकते हैं. अगर आप किसी सुरक्षित लोन पर चूक करते हैं तो व‍ित्तीय संस्‍थान को अपने बकाया की वसूली के लिए नीलामी करने का अधिकार है. 

वहीं अगर कोई व्‍यक्तिगत लोन चुकाने में देरी या चूक करता है तो उसका क्रेडिट स्‍कोर खराब होगा, जिससे लोन या व‍ित्तीय उत्‍पाद जैसे क्रेडिट कार्ड आदि पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में पहला कदम कर्जदाताओं के साथ बातचीत के बाद अपने बकाया का न‍िपटान करना चाहिए. वहीं अगर आप अपने वित्तीय स्थिति को सुधार करते हैं और कर्ज चुकाने के लिए कुछ समय ले सकते हैं तो आपका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा हो सकता है और इस बीच लोन चुकाकर आप फिर से लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. 

कब दोबारा लोन के लिए कर सकते हैं अप्‍लाई -

यदि आप पहले लोन के डिफॉल्ट में हैं, तो नए लोन (loan) के लिए आवेदन करने से पहले इंतजार करें. इस दौरान, बाकी लोन का समय पर भुगतान करें और बकाया लोन को कम करें. इन जिम्मेदार वित्तीय व्यवहारों से आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) सुधरेगा. समय के साथ जैसे-जैसे आपका स्कोर बेहतर होता है, कर्जदाता आपके नए लोन आवेदन (loan application) पर सकारात्मक विचार कर सकता है. यह प्रक्रिया आपके वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करेगी.

एक्‍सपर्ट के मुताबिक, अगर आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो जाता है और आपको अभी पैसों की कोई जरूरत नहीं है तो आपको लोन के लिए तुरंत आवेदन करने के लिए कोई आवश्‍यकता नहीं है. आप इसके लिए बाद में अप्‍लाई (apply) कर सकते हैं, जब आपके पास कुछ सेविंग आ जाए ताकि किसी भी तरह की समस्‍या नहीं आए. 

डिफॉल्‍टर होने पर क्‍या करना चाहिए -

अगर आप लोन चुकाने में विफल हो गए हैं तो जरूरी है कि आप अपने क्रेडिट हिस्‍ट्री (credit history) को बेहतर बनाने का प्रयास करें. जब एक बार आपका क्रेडिट स्‍कोर (credit score) बेहतर हो जाता है तो कर्जदाता आपको लोन देने की इच्‍छा जाहिर कर सकते हैं. 

News Hub