Bank Overdraft Facility : बैंक खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी निकाल सकते हैं 10 हजार, जानिए किन ग्राहकों को मिलती है ये सुविधा
Bank Overdraft Facility : अगर आपके बैंक खाते में पैसे नहीं है, यानी जीरो बैलेंस है। ऐसे में आपको बता दें कि इस स्थिति में भी आप बैंक से दस हजार रुपये तक निकाल सकते हैं... आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर कौन से बैंक ग्राहकों को ये सुविधा मिलती है-

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank Overdraft Facility) कई बार अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है, जिससे कठिनाइयां बढ़ जाती हैं, खासकर जब बैंक अकाउंट खाली हो। ऐसी स्थितियों में लोग लोन लेने का सहारा लेते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुत से ऐसे बैंक होते हैं, जो अपने ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Bank Overdraft) की सुविधा मुहैया कराते हैं। यह एक ऐसी सुविधा है। जिसमें आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं।
जब भी आप बैंक में अकाउंट खोलें, तो ओवर ड्रॉफ्ट की सुविधा के बारे में पूछना न भूलें। विशेषकर जनधन अकाउंट धारकों को यह सुविधा मिलती है, जिसमें ग्राहक 10,000 रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं। यह जानकारी आपके लिए वित्तीय सुरक्षा और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त धन उपलब्ध कराने में मददगार साबित हो सकती है।
क्या है ओवर ड्रॉफ्ट-
ओवरड्राफ्ट (OD) एक प्रकार का लोन है, जिसे बैंक अपने ग्राहकों को प्रदान करता है। इसकी विशेषता यह है कि इसके लिए फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होती और यह तुरंत उपलब्ध होती है। ग्राहक ATM के माध्यम से ओवरड्राफ्ट की सीमा के अनुसार पैसे निकाल सकते हैं, जो बैंक द्वारा निर्धारित होती है। ओवरड्राफ्ट और सामान्य लोन में प्रमुख अंतर यह है कि लोन पर ब्याज मासिक आधार पर गणना की जाती है, जबकि ओवरड्राफ्ट पर ब्याज (Interest) दैनिक आधार पर लगता है। इस प्रकार, ओवरड्राफ्ट सुविधा का उपयोग करने पर ग्राहक को अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है। यह लचीला वित्तीय प्रबंधन का एक साधन है, लेकिन इसके उपयोग में सावधानी आवश्यक है।
इन लोगों को मिल सकता है फायदा-
अगर आपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट (basic savings account) को कम से कम छह महीने के लिए अच्छी तरह से ऑपरेट किया है तो आसानी से 10,000 रुपये तक का ओडी मिल सकता है। आपका अकाउंट आधार नंबर (Aadhaar Number) से जुड़ा होना चाहिए। जनधन अकाउंट (jandhan account) में भी यह सुविधा मिलती है। आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।