home page

Bank 5 Days Working : अब हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बैंक, 2 दिन रहेगी छुट्‌टी, जानिये बैंकों का नया टाइम टेबल

Bank 5 Days Working :बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। कर्मचारी ही नहीं करोड़ों ग्राहकों के काम की भी यह खबर है। बैंकों में फाइव डे वर्किंग होने से ग्राहकों और बैंकिंग स्टाफ पर प्रभाव पड़ेगा। बैंक में 5 दिन काम होने पर सप्ताह में 2 दिन अवकाश रहेगा। वहीं लोगों पर वर्किंग डेज में ही बैंकिंग के कार्य निपटाने की टेंशन का बोझ बढ़ जाएगा। दूसरी और बैंक कर्मचारियों के लिए सप्ताह में दो दिन का रेस्ट उन्हें अच्छे से रिलैक्स कर देगा। 

 | 
Bank 5 Days Working : अब हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बैंक, 2 दिन रहेगी छुट्‌टी, जानिये बैंकों का नया टाइम टेबल

HR Breaking News (Bank 5 Days Working) : बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग है कि पांच दिन का कार्य ही सप्ताह में हो। इसपर अब बड़ा अपडेट मिल रहा है। फाइव डे वर्किंस से बैंक कर्मचारियों और बैंकिंग स्टाफ को काफी लाभ मिलेगा। बैंक उपभोक्तओं पर भी इसका असर पड़ेगा। 

 

 

बैंक कर्मियों और उनके परिवार वालों के काम की खबर


बैंक कर्मचारियों और उनके पर‍िवार के सदस्यों के लिए काम की खबर है। इतना ही नहीं करोड़ों उपभोक्ताओं के भी यह काम की खबर है। देश में करोड़ों बैंक उपभोक्ता हैं। करोड़ों उपभोक्तओं को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। ऐसे में फाइव डे वर्किंग सभी को प्रभावित करेंगे। 

 

 

लंबे समय से फाइव डे वर्किंग की मांग


कर्मचारियों की ओर से लंबे समय से बैंक में पांच दिन वर्किंग (working days in Banks) करने की मांग है। उनकी मांग पर समय  समय पर चर्चा भी हुई है। अब इस मामले में नया अपडेट आया है। कर्मचारियों की सप्ताह में बैंक में दो द‍िन छुट्टी मांग है।

नए अपडेट के अनुसार सरकार इस मांग को जल्द मान लेगी। इस मामले में भारतीय बैंक परिसंघ व कर्मचारी यून‍ियनों के बीच सहमति बन गई है। 

फाइव डे वर्किंग पर आ गया नया अपडेट


फाइव डे वर्किंग पर (Bank 5 Days Working) बैंक परिसंघ और कर्मचारी यूनियनों की सहमति तो बन गई है, लेकिन इसके बाद अभी भी इसमें एक और पेंच है। सरकार मामले में हरि झंडी का इंतजार कर रही है। कर्मचारियों के लिए सरकार इसपर सहमति दे दे तो यह जल्द लागू हो जाएगा। 

साल के अंत तक मिल सकती है मंजूरी 


सरकार की और आरबीआई की ओर से फाइव डे वर्किंग पर सहमति का इंतजार किया जा रहा है। अगर सभी ओर से स्थिति ठीक रहती है तो इस साल के आखिर तक लागू हो जाएगा। मान कर चल रहे हैं कि सरकार की ओर से साल के अंत तक पांच दिन वर्किंग (five day working update) को मंजूरी मिल सकती है।

इन दो दिन बैंक रहेंगे बंद


सरकार साल के अंत तक किसी फैसले पर पहुंचती है तो इसे लागू कर करने के बाद बैंक वालों को हर शनिवार और रविवार (saturday off in banks) को अवकाश मिलेगा। बता दें कि भारतीय बैंक पर‍िसंघ व बैंक कर्मचारियों की यूनियनों की ओर से एक करार क‍िया गया है। इसमें समझौते के अनुसार पांच दिन काम और दो दिन छुट्‌टी पर सहमति बन चुकी है।  

सभी बैंकों पर लागू होगा नियम


बैंकिंग के नियम आरबीआई की ओर से लागू किए जाते हैं। यह बड़े नियम सभी बैंकों के लिए एक समान लागू हो सकते हैं। फाइव डे वर्किंग (Bank 5 Days Working) से देश में सरकारी और निजी दोनों (all banks timing) तरह के बैंकों पर फैसला लागू होगा। हालांकि इस फैसले को सरकार की सहमति के बिना प्रभावी नहीं माना जा सकता। सरकार की ओर से ही ये लागू किया जाएगा। इसमें आरबीआई (RBI) से भी मंजूरी लेनी होगी। वर्किंग डेज घटने पर कार्य के घंटे बढ़ सकते हैं। 

बैंकों का यह हो जाएगा समय


सरकार की ओर से अगर सप्ताह में 5 दिन काम (five day working) की अनुमति मिल जाती है तो बैंकों के खुलने व बंद होने का समय बदल जाएगा (bank timing change) । हाल में बैंक सुबह 10 बजे खुलते से शाम 5 बजे तक खुलते हैं। नया नियम लागू होने पर बैंक शाम 9:45 बजे खुलेंगे और शाम को 5:30 बजे बंद होंगे। ऐसे में बैंक में रोजाना 45 मिनट ज्यादा काम होगा। ऐसे में ग्राहक भी ज्यादा समय तक काम करा सकेंगे। 


बैंक की छुट्‌टी को लेकर पहले भी बदल चुके हैं नियम


बैंकों की छुट्‌टी को लेकर नियम पहले भी बदले हैं। अब साल के अंत तक फिर से बैंक कर्मचारियों के लिए नियम बदलने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में फिर से नए नियम लागू हो सकते हैं। बैंक यूनियन (bank union) 2015 से शनिवार और रविवार को छुट्‌टी करने की मांग कर रही है। वहीं, 2015 में दूसरे और चौथे शनिवार का नियम जोड़ा गया था।