home page

Business Idea: एक हेक्टेयर में इस पेड़ की खेती से हो जाएगी 70 से 80 लाख की कमाई, 5 साल का लगेगा समय

यूकेलिप्टस के एक पेड़ से 400 किलो लकड़ी मिलती है जिसका इस्तेमाल हार्ड बोर्ड, लुगदी, फर्नीचर और पेटियां आदि बनाने में किया जाता है. यह लकड़ी 6-7 रुपये किलो के भाव में बिकती है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
Business Idea: एक हेक्टेयर में इस पेड़ की खेती से हो जाएगी 70 से 80 लाख की कमाई, 5 साल का लगेगा समय

HR Breaking News (नई दिल्ली)। हर आदमी सोचता है कि कोई बिजनेस किया जाए लेकिन काम ऐसा हो जिसमें पूंजी कम लगे, क्योंकि हर धंधे को शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत होती है और सच यह है कि ढेर सारा पैसा किसी के पास होता नहीं. लेकिन, हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जिसमें महज हजारों रुपये खर्च करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं.

अगर आपके मन में सवाल होगा कि आखिर यह बिजनेस किस चीज का है. आपने सड़क के किनारे लंबे-लंबे हरे-भरे पेड़ देखे होंगे. ज्यादातर लोग सफेदा यानी यूकेलिप्टस के इन पेड़ों को बेकार समझते हैं, लेकिन ये बड़े काम के पेड़ हैं. इनकी खेती से लाखों रुपये मुनाफा कमाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?


कम मेहनत और कम पूंजी का काम


पेड़-पौधे और खेती-किसानी से जुड़े काम में सबसे बड़ी चुनौती खाद-पानी और फसलों की देखभाल को लेकर होती है. लेकिन, सफेदा के पेड़ के साथ ऐसा नहीं है, क्योंकि इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके पौधे को उगाने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है.


इसके अलावा, इस पेड़ को किसी जलवायु में किसी भी जगह उगाया जा सकता है. चूंकि ये पेड़ सीधे ऊपर की ओर ही बढ़ते हैं इसलिए इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं पड़ती है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, जानकारों का मानना है कि एक हेक्टेयर में सफेदा के 3000 पौधे लगाए जा सकते हैं.

किस काम आता है सफेदा का पेड़


देश में सफेदा के पेड़ की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. दरअसल इन पेड़ों का इस्तेमाल हार्ड बोर्ड, लुगदी, फर्नीचर और पेटियां आदि बनाने में किया जाता है. यह पेड़ 5 साल की अवधि में अच्छी ग्रोथ हासिल कर लेते हैं. इसके बाद इन्हें काटा जाता है.

सफेदा के एक पेड़ से 400 किलो लकड़ी मिलती है. मार्केट मे यूकेलिप्टस की लड़की 6-7 रुपये किलो तक बिकती है. ऐसे में अगर 1 हेक्टेयर जमीन में 3 हजार पेड़ लगाते हैं तो आसानी से 70 से 80 लाख रुपये कमा सकते हैं.