home page

Business Idea : 1 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, महीने के कमा लेंगे 40 हजार

अगर आप भी किसी अच्छे-खासे बिजनेस कि तलाश में है तो हम आपको बता दे कि बिस्कुट मेंकिंग के इस बिजनेस को कर आप मोटा पैसा कमा सकते है, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। क्या आपके पास सिर्फ 1 लाख रुपये हैं बिजनेस शुरू करने के लिए तो तेजी और डिमांड की कभी न कमी आने वाले बिस्कुट मेंकिंग के बिजनेस(Biscuit Making Business) को कैसे किया जाए समझ लीजिए. खपत और रिटर्न की गारंटी के चलते इस कारोबार के लिए फंड जुटाना मुश्किल नहीं है. सरकार की मुद्रा स्कीम(government's currency scheme) के तहत आपको आसानी से लोन भी मिल जाएगा. इस तरह के बिस्कुट, केक, चिप्स या ब्रेड बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए प्लांट लगाने के लिए जगह, लो कैपसिटी मशीनरी और रॉ मैटेरियल में निवेश करना होगा.  
 

बिस्कुट प्लांट का खर्च-

वर्किंग कैपिटल: 1.86 लाख रुपये

इसमें रॉ-मटेरियल, इन्ग्रेडिएंट और वर्कर सैलरी, पैकिंग और किराया आदि का खर्च शामिल है.

फिक्स्ड कैपिटल: 3.5 लाख रुपये

इसमें हर तरह की मशीनरी और इक्यूपमेंट का खर्च शामिल है.

कुल लागत: 5.36 लाख रुपये

यानी 5.36 लाख रुपये की लागत से बिस्कुट मैन्युफैक्चरिंग(Biscuit Manufacturing) का बिजनेस शुरू किया जा सकता है. इसमें अपनी जेब से सिर्फ 90 हजार रुपये लगाकर बाकी रकम टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन के टर्म पर जुटाई जा सकती है.

जमा-खर्च का लेखा-जोखा (सालाना/रुपये)

>> प्रोडक्शन कॉस्ट: 14.26 लाख रुपये
>> टर्न ओवर: 20.38 लाख रुपये
>> ग्रॉस प्रॉफिट: 6.12 लाख रुपये
>> लोन का ब्याज: 50 हजार रुपये
>> इनकम टैक्स: 13-15 हजार रुपये
>> अन्य खर्च: 70-75 हजार रुपये
>> नेट प्रॉफिट: 4.60 लाख रुपये
>> मंथली इनकम: 35-40 हजार रुपये

38 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से डेढ़ साल में पूरा इन्वेस्टमेंट निकल सकता है.