home page

Business Idea: सरकार की मदद से शुरू करें छप्परफाड़ कमाई वाला ये बिजनेस, मार्केट में भी फूल डिमांड

Business Idea : आज के समय में हर कोई लखपति -करोड़पति बनना चाहता  है। लेकिन नौकरी के जरिए यह सपना पूरा होना आसान नहीं है। इसके लिए लोग बिजनेस करने की सोचते हैं। ज्यादातर मामलों में कम बजट और सही बिजनेस आइडिया न होने के कारण लोग खुद का कारोबार शुरू हीं नहीं कर पाते। अगर आप भी कम लागत में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसे शुरू करने के लिए आपकी सरकार भी मदद करेगी और हर इस बिजनेस की मार्केट में डिमांड भी काफी है। चलिए जानते हैं जानते हैं खर्चे और कमाई के बारे में पूरी कैलुकेलन - 

 | 
Business Idea: सरकार की मदद से शुरू करें छप्परफाड़ कमाई वाला ये बिजनेस, मार्केट में भी फूल डिमांड 

HR Breaking News  - (Business Tips)-  एक कहावत है नौकरी से सब्जी बदल सकती है ये जिंदगी नहीं बदल सकती। इस बात में कोई दौराय नहीं है कि आज बढ़ती महंगाई के इस दौर में 10 से 15 हजार वाली नौकरी से सभी आर्थिक जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं। अगर अच्छा-खास पैसा कमाना है तो बिजनेस शुरू करना होगा। लेकिन ये सब कहने में ही आसान लगता है कि बिजनेस शुरू करने और पैसे बनाने में बहुत मेहनत लगती है।

हां, यदि आपके पास सही बिजनेस आइडिया (Business Idea) है और बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी है तो आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं। यदि आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसे आप शहर या गांव कहीं भी कर सकते हैं। 

दरअसल, हम मुर्गी फार्म के बिजनेस (Poultry Farm Business)के बारे में बात कर रहे हैं। इसे गांव में रहने वाले किसान भी कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं यदि आप इसे शहर में शुरू करना चाहते हैं तो और अधिक प्रॉफिट लिया जा सकता है। बता दें कि इस  समय मुर्गी पालन एक अच्छा बिजनेस बन रहा है और मौजूदा समय में मार्केट में इसकी काफी डिमांड भी है। 

मुर्गी फार्म करने में कितना खर्चा होगा -


मुर्गी फार्म (Poultry Farm ) आप अपने बजट के हिसाब से छोटे और बड़े लेवल पर कर सकते हैं। लेकिर यदि आपका बजट काफी कम है और फिर भी आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो 40,000 से 50,000 रुपये खर्च करके आप घर से ही मुर्गी फार्म की शुरूआत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप मुर्गी फार्म बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार भी कई योजनाएं चला रही है, जिनके तहत मुर्गी फार्म करने वालों को लोन और ट्रेनिंग जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।


मुर्गी पालन बिजनेस में इन नस्लों को दें प्राथमिकता -

मुर्गी पालन (Tips for starting a poultry farm)एक ऐसा व्यवसाय है जो आजकल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। अगर आप मुर्गी पालन से बढ़िया मुनाफा हासिल करना चाहते हैं, तो आपको सही नस्ल की मुर्गियों का (farming Business Idea) चुनाव करना होगा। उदाहरण के तौर पर कड़कनाथ, ग्रामप्रिया, स्वरनाथ, केरी श्यामा, निर्भीक, श्रीनिधि, वनराजा, कारी उज्जवल और कारी जैसी नस्लों की मुर्गियां बेहतर उत्पादन देती हैं। ये मुर्गियां अपने स्वाद, पोषण और मांस की गुणवत्ता के लिए जानी जाती हैं। मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से नेशनल लाइवस्टॉक मिशन स्कीम के तहत सब्सिडी भी मुहैया कराई जाती है। 

इस योजना के तहत मिलेगी 50% सब्सिडी - 

सरकार द्वारा यह योजना पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry Farming) करने वालों की सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के तहत, लोगों को पोल्ट्री फार्म को स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। इसका मतलब है कि यदि आप एक पोल्ट्री फार्म शुरू करना चाहते हैं, तो सरकार आपके खर्च का आधा हिस्सा वहन करेगी। यह सब्सिडी किसानों को पोल्ट्री फार्मिंग में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे वे अपनी आय बढ़ा सकते हैं और अपने परिवारों का बेहतर भरण-पोषण कर सकते हैं। 


मुर्गी पालन बिजनेस से कितनी होगी कमाई?

मुर्गी पालन (Poultry Farming) एक मोटी कमाई वाला व्यवसाय हो सकता है, खासकर अगर आप इसे सही तरीके से चलाते हैं। यदि आप 10 से 15 मुर्गियों के साथ शुरुआत करते हैं, तो आपको लगभग 50,000 रुपये की लागत आएगी। इसमें मुर्गियों की खरीद, चूजे, दाना, पानी, और आवास की लागत शामिल है।

आप इन मुर्गियों को बाजार में बेच सकते हैं और अपनी लागत से दो गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। एक देसी मुर्गी सालभर में लगभग 160 से 180 अंडे देती है। बाजार में आप इन अंडो को बेचकर आसानी से 27 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। सीजन के मुताबिक अंडो का प्राइस अलग अलग होता है हम आपको सिर्फ एक अनुमान बता रहे हैं। सर्दी के सीजन में ज्यादा प्राइस रहता है। अगर आप अच्छी खासी संख्या में मुर्गियों को पालते हैं, तो ये आपको सालाना लाखों का मुनाफा दे सकती हैं।