home page

Business Idea : थोड़े से पैसों में शुरू हो जाएगा छप्परफाड़ कमाई वाला ये बिजनेस, पूरे साल रहती है डिमांड

Business Tips : आज के समय में युवा नौकरी की बजाए खुद का बिजनेस करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन कम बजट और सही बिजनेस आइडिया नहीं होने के कारण लोग अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं। अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कम लागत में शुरू कर हर महीने छप्परफाड़ कमाई कर सकते हैं। 
 | 
Business Idea : थोड़े से पैसों में शुरू हो जाएगा छप्परफाड़ कमाई वाला ये बिजनेस, पूरे साल रहती है डिमांड

HR Breaking news - (Bussiness Ideas) अगर आप 9 टू 5 की जॉब नहीं करना चाहते हैं और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। अगर आप भी हाल फिलहाल में काई बिजनेस शुरू करने के बारे में योजना बना रहे हैं तो आज आपको एक ऐसा बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसे कम लागत में  शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। चलिए जानते है - 

ये बिजनेस करवाएगा मोटी कमाई - 


हम बात कर रहे हैं मोबाइल एसेसरीज के बिजनेस (mobile accessories business) की। आज के इस डिजिटल जमाने में ये  बिजनेस काफी प्रोफिटेबल हो सकता है। इस बिजनेस को आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं। मोबाइल एसेसरीज (mobile accessories) में ज्यादातर स्क्रीन गार्ड और मोबाइल कवर की बंपर डिमांड रहती है। इस बिजनेस की डिमांड भी  सारा साल रहती है और इस बिजनेस को आप छोटी सी दुकान में भी शुरू कर सकते है।

बिजनेस शुरू करने में आएग इतना खर्चा - 

आज के समय में इससे जुड़ा बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। मोबाइल एसेसरीज में कई चीजों की डिमांड (mobile accessories business Demand) देखी जाती है। इन सामानों में चार्जर, ईयरफोन, मोबाइल स्टैंड, साउंडबार स्पीकर और मोबाइल कवर समेत आदि कई चीजें शामिल होती है। 


आप  होलसेल रेट पर इन मोबाइल एसेसरीज को खरीदकर शहर के गली-मोहल्ले में सेल कर आसानी से कमाई (mobile accessories business benefits) कर सकते है। राजधानी दिल्ली में मोबाइल एसेसरीज का बहुत बड़ा मार्केट है, वहां से आप सामान सस्ते में खरीद कर गली-मोहल्ले में बेच मोटी कमाई कर सकते हैं।

कितना होगा मुनाफा-

अगर बात करें इस बिजनेस के मुनाफे की तो इस बिजनेस में लागत (invest ment in mobile accessories business) के मुकाबले 2-3 गुना मुनाफा आसानी से मिल जाता है। 


इस बिजनेस का यह सबसे  बड़ा  फायदा (profit of mobile accessories business) है कि 20 रुपये का सामान पचास रुपये तक बिक जाता है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो पांच से दस हजार रुपये में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। बिजनेस बढ़ने के साथ-साथ आपकी इस बिजनेस से कमाई भी बढ़ने लगेगी।