Business Idea : इस बिजनेस को कर कमा सकते है मोटा पैसा, थोड़ी सी जगह में शुरूआत कर खोल सकते है बंद किस्मत का ताला
HR Breaking News - (New Bussiness Ideas) नई तकनीकी के इस दौर में अगर आप भी किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इस कदम को उठाने के लिए पर्याप्त पूंजी और अच्छी-खासी जगह नहीं है तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको एक ऐेसे बिजनेस (Latest Bussiness Ideas) के बारे में बताने वाले हैं, जो लोगों की सेहत से जुड़ा और इस बिजनेस के लिए ज्यादा निवेश और जगह की भी जरूरत नहीं है। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।
ये है वो खास बिजनेस
दरअसल, यह बिजनेस (Farming buissiness) खेती से जुड़ा है। हम बात कर रहे हैं माइक्रोग्रीन के बिजनेस के बारे में। आप सिर्फ एक कमरें में माइक्रोग्रीन (Microgreens bussiness) उगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं।
माइक्रोग्रीन (Microgreens Benefits) का सेवन सुबह नाश्ते या सलाद के रूप में किया जाता है। ये कम समय में ही तैयार हो जाती है और आप इससे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद है, इसलिए इसकी डिमांड भी अच्छी-खासी रहती है।
क्या होता है माइक्रोग्रीन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोग्रीन (Microgreens kya hai) एक प्रकार की पौधे की शुरुआती पत्तियों होती हैं। जैसे कि मान लों कि आपने मूली, सरसों, मूंग या कुछ और चीजों के बीज बोए है और इसके बाद उनमें जो शुरुआती 2 पत्तियां आती हैं, उन पत्तियों को माइक्रोग्रीन (Microgreens) कहा जाता हैं। जैसे ही ये 2 पत्तियां आती हैं, वैसे ही जमीन या सतह से थोड़ा ऊपर से इसे काट लिया जाता है।
माइक्रोग्रीन के पत्तियों के फायदे
माइक्रोग्रीन (Organic Microgreens Business Idea) सब्जियों और अनाजों का ही छोटा पौधा होता है। अगर आप इस पौधें को लगाते हैं तो यह सिर्फ 1-2 हफ्ते में उगकर तैयार हो जाता है। माइक्रोग्रीन पोषक तत्वों से भरपूर होता है और साथ ही काफी स्वादिष्ट होते हैं।
भले ही यह अनाजों का छोटा रूप ही हैं। लेकिन अनाजों के मुकाबले इनमे 40 प्रतिशत तक ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते है। इसलिए आप चाहे तो अपने किचन गार्डन में माइक्रोग्रीन (Microgreens Farming) की खेती कर सकते हैं।
इस तरीके से की जा सकती है माइक्रोग्रीन की खेती
अगर आप इसकी खेती (new farming idea)करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि माइक्रोग्रीन की खेती करना बहुत ही आसान है। इस खेती को कोई भी और कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। आप किसी भी गमले या छोटे से गहरे बर्तन में माइक्रोग्रीन (Microgreens Farming ka tarika) की खेती कर सकते हैं। बस इसकी खेती के लिए आपको सबसे पहले किसी भी गमले, छोटे से गहरे बर्तन में मिट्टी या फिर कोकोपीट लेकर उसमें आर्गेनिक खाद मिलाना होगा। इसके बाद जो भी फसल करनी हो उसके बीज को गमलें में डालना होगा।
इतनी होगी कमाई
अगर इसकी खेती की जाएं तो घर के एक कमरे में ही इसकी यूनिट बनाई जा सकती है। आप चाहे तो माइक्रोग्रीन की खेती की शुरुआत (how to earn money) छत से भी कर सकते है। एक बार जब माइक्रोग्रीन अंकुरित हो जाते हैं को उनके लिए सूरज की रोशनी काफी फायदेमंद होती है।
अगर इसकी खेती (farming tips) कमरे में की जाएं तो कमरें में ही आर्टिफिशियल लाइट के जरिए इनतक रोशनी पहुंचाई जा सकती है। इसके बाद जैसे-जैसे माइक्रोग्रीन अंकुरित (organic food farming) होते जाते हैं , वैसें ही इनको काटकर बाजार में बेचा जा सकता है। अगर बड़े स्तर पर इस बिजनेस को किया जाए तो लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है।
