home page

Business Idea : घर बैठे इस बिजनेस से होगी मोटी कमाई, जान लें शुरू करने का पूरा प्रोसेस

Best Business Idea : आज के समय में खुद का बिजनेस शुरू करने का ट्रेंड युवाओं में खुब बढ़ रहा है। कई युवा ऐसे है जो अपनी रोजमर्रा की नौकरी की जिंदगी से परेशान हो चुके हैं और खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसे किसी बिजनेस की तलाश में हैं जिससे आप घर (start business at home) बैठे मोटी कमाई कर सकें तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। इस खबर में हम आपको धांसू बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं।

 | 
Business Idea : घर बैठे इस बिजनेस से होगी मोटी कमाई, जान लें शुरू करने का पूरा प्रोसेस

HR Breaking News - (Business idea news)। हर व्यक्ति किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले यही सोचता है कि कैसे कम इन्वेस्टमेंट में मोटी कमाई की जा सकें। जब आप घर बैठे कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक तरह से वर्क फ्रॉम होम जैसा ही होता है। बिजनेस (Best Bussiness Ideas) करने वालों को किसी के दबाव में काम नहीं करना पड़ता। इस बात की संतुष्टि अलग ही होती है। अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई ऐसा बिजनेस तलाश रहे हैं तो चायपत्ती का बिजनेस (Tea Leaf Business)  शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं।

 

मात्र इतनी आएगी लागत-

 


हमारे देश में चाय (tea business idea) पीने वालों की कोई कमी नहीं है। देशभर में लोगों का चाय एक प्रमुख पेय पदार्थ है। इसकी मांग बहुत ज्यादा है। गर्मी हो या सर्दी चाय की डिमांड हमेशा बरकरार रहती है। ऐसे में चाय पत्ती का बिजनेस (Tea Leaf Business Idea) आपको मालामाल बना सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट भी बेहद कम है। आप मात्र 5,000 रुपये (Tea Leaf Business investment) के निवेश के साथ ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में घाटे के तो आसार ही नहीं है।

इस तरीके से शुरू करें यह बिजनेस-


अगर आप भी घर बैठे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप चाय की पत्ती का कारोबार कई तरह से कर सकते हैं। आप चाहे तो बाजार में खुली चाय पत्ती बेच सकते हैं या फिर आप दूसरे तरीके से कमाई कर सकते हैं। आप चाहे तो रिटेल और होलसेल भाव में भी चाय पत्ती का कारोबार (Chaipatti ka bussiness) कर सकते हैं।

इतना ही नहीं कई बड़ी कंपनियां से चाय बेचने के लिए फ्रेंचाइजी लेकर भी ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें कि खुली चाय पत्ती बेचने की फ्रेंचाइजी (Franchise for Tea Leaves) बेहद कम पैसे में मिल जाती है। ऐसे बिक्री करने पर आपको अच्छा-खासा कमीशन मिलता है। 

होगी छप्परफाड़ कमाई-


इसके साथ ही अगर आप चाहे तो चायपत्ती की अच्छी तरह पैकिंग करके डोर टू डोर बिक्री कर सकते  है। असम और दार्जिलिंग की अच्छी चाय पत्ती खुब फेमस है। लोग इनकी चायपत्ती खुब खरीदते हैं। इनकी चाय पत्ती होलसेल भाव (tea leaves wholesale price) में 140 से 180 रुपये किलो आसानी से मिल जाती है।

आप इन चायपत्तियों को स्थानीय बाजार में 200 से 300 रुपये प्रति किलो के रेट में बेच कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आप इस बिजनेस से हर महीने 20,000 रुपये (Tea Leaf Business profit) तक आसानी से कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस ग्रो करता है तो उसी के साथ आप अपने कारोबार का ब्रांड बना सकते हैं और ब्रांड बनाने के लिए आपको कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।