home page

Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने आसानी से होगी 30 से 40 हजार की कमाई

Business Idea : अपना बिजनेस शुरू करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं लेकिन इनवेस्टमेंट के लिए पैसा ना होने की वजह से कईं लोगों का ये सपना ही रह जाता हैं। अगर आप भी ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, जो कम लागत में आसानी से शुरू हो जाए तो आज हम आपको कई बिजनेस के बारे में बताएंगे। इन बिजनेस को घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं और आसानी से हर महीने 30 से 40 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं - 

 | 
Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने आसानी से होगी 30 से 40 हजार की कमाई 

HR Breaking News - (Top 5 Business Ideas) जीवन में अक्सर ऐसा मोड़ आता है जब नौकरी की दिनचर्या और उसके दबाव से थककर भी हम अपने सारे खर्चे नहीं चला पाते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति की जरूरत (Low investment startups) होती हैं कि वह नौकरी से अलग अपना खुद का बिज़नेस शुरू सकें। लेकिन बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत होती है।

अगर आपके पास भी अपना बिजनेस शुरू (Business Ideas ) करने के लिए इनवेस्टमेंट करने का पैसा नहीं हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे जरूरी हैं, लेकिन उससे भी पहले (Small budget ventures )  एक बेहतरीन आइडिया की जरूरत होती है। अगर आपके पास सिर्फ़ एक लाख रुपये हैं या इससे भी कम पैसों आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में बेहतर बिजनेस आइडियाज -


घर से ट‍िफ‍िन सर्व‍िस -


आज के समय में चाहे छात्र हो या ऑफिस जाने वाले सब व्यस्त रहते हैं, लेकिन काम और पढाई के दौरान खाना भी सबको खाना चाहिए होता हैं। लेकिन खाना बनाने का समय सबके पास नहीं होता हैं। ऐसे में आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आपको किराने का सामान, पैकेजिंग और डिलीवरी बॉक्स के लिए 30,000 से 50,000 रुपये तक का निवेश करना होगा। वॉट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम (business ideas under 1 lakh) और फूड डिलीवरी ऐप जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी टिफिन सर्विस का प्रचार कर सकते हैं। अगर आप हर टिफिन के लिए 100 से 150 रुपये चार्ज करते हैं और हर दिन आपके 20-30 नियमित ग्राहक बन जाते हैं तो आप हर महीने 40,000 से 60,000 रुपये कमा सकते हैं।

ब्‍लॉग‍िंग या कंटेंट राइट‍िंग -


अगर आपको लिखना पसंद है तो आप अपने इस शौक को एक पेशे में बदल सकते हैं। ब्लॉगिंग और फ्रीलांसिंग दो ऐसे विकल्प हैं जो आपको लिखने के माध्यम से कमाई करने का मौका देते हैं। एक ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको 5,000 से 10,000 रुपये का निवेश करना होगा, जिसमें डोमेन रजिस्ट्रेशन और होस्टिंग शामिल हैं। एक अच्छी लिखने की शैली SEO की समझ और सोशल मीडिया मार्केटिंग के कौशल से आप हर महीने 30,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

फोटोग्राफ ब‍िजनेस -


फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले लोग अगर इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो कम निवेश में भी अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। 50,000 से 1 लाख रुपये के निवेश में आप एक अच्छा कैमरा और कुछ जरूरी एक्सेसरीज खरीद सकते हैं। सोशल मीडिया और नेटवर्किंग के जरिए आप अपने काम का प्रचार कर सकते हैं और ग्राहकों को ढूंढ सकते हैं। हर फोटोशूट के लिए आप 5,000 से 15,000 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। अगर आप महीने में 5-10 फोटोशूट करते हैं तो आप आसानी से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।


ट्यूशन या ऑनलाइन कोच‍िंग -


अगर आपको किसी विषय पर अच्छी कमांड है तो आप बच्चों को ट्यूशन या कोचिंग दे सकते हैं। यह एक अच्छा व्यवसाय है जिसमें आप अपने ज्ञान का उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। मार्केटिंग में आप 5,000 से 15,000 रुपये खर्च कर सकते हैं और हर महीने इससे आप 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं। आप Zoom, Google Meet या YouTube पर ऑनलाइन क्लास भी ले सकते हैं। यह आपको एक व्यापक दर्शकों तक पहुंचने में मदद करेगा और आपको घर से काम करने की सुविधा भी देगा।


प्र‍िंट ऑन ड‍िमांड ब‍िजनेस -


कस्टम टी-शर्ट (Custom T-Shirt Business), मग या यहां तक कि मोबाइल फोन कवर भी बिना किसी स्टॉक के बेचे जा सकते हैं। बस प्रोडक्शन और शिपिंग का काम प्रिंटिंग कंपनियों पर छोड़ दें। यह एक बहुत ही कम लागत वाला व्यवसाय है, जिसमें आपको 10,000 से 20,000 रुपये का निवेश करना होगा। आपको अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके  डिजाइन बनाने होंगे और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए उन्हें बेचना होगा। हर प्रोडक्‍ट पर आपको 200 से 500 रुपये मिल सकते हैं। ऐसे में हर महीने आप 40,000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। इस व्यवसाय में आपकी कमाई पूरी तरह से आपकी  क्रिएटिविटी और मार्केटिंग क्षमता पर निर्भर करती है।