Business news : अब बिना पैसे लिये कहीं भी जाए, इस स्कीम से बिना ATM के निकलेंगे पैसे
Business news : अब आप बिना पैसे लिए कहीं भी जा सकते हैं।नई स्कीम की शुरुआत की गई है जिसके तहत आप बिना एटीएम के भी पैसे निकाल सकते हैं। आइए इस स्कीम का नाम जानें-
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : मौजूदा समय में हर कोई एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करता है। एटीएम के होने से आप कैशलेस (cashless) कही भी जा सकते हैं। वहीं जहां भी पैसों की जरुरत होने पर पैसों को निकालकर अपनी जरुरत को पूरा कर सकते हैं। हाल ही में खबर आई हैं कि अब एटीएम से बिना एटीएम कार्ड के पैसों को निकाल सकते हैं। इसके लिए हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ में व्हाइट लेवल एटीएम की तरह UPI ATM की शुरुआत की है। ये जपान बेस्ड हिताची की सब्सिडियरी कंपनी है। इस हिताची स्पॉट यूपीआई एटीएम के द्वारा ग्राहक डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के बिना कैश निकाल पाएंगे।(business news)
ये भी जानें : 465 किलोमीटर बिना रुके चलती है ये ट्रेन, नई दिल्ली से चलती तो सीधे पहुंच जाती इस जगह
एटीएम कार्ड (ATM card) की जरुरत होगी खत्म
आपको बता दें 5 सितंबर को मुंबई ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में हिताची मनी स्पॉट UPI को जारी किया गया था। जब इन एटीएम को काफी सारी जगहों पर लगा दिया जाएगा तो एटीएम से कैश निकालने की जरुरत खत्म हो जाएगी। UPI ATM से किसी भी शख्स को UPI ऐप की सहायता से पैसे निकालने में सहायता मिलती है।
UPI ATM से कैसे निकाल पाएंगे पैसे
अब आप सोच रहे होंगे कि UPI ATM से आप किस तरह पैसे निकाल पाएंगे। हिताची पेमेंट सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं CEO कैश बिजनेस सुनील विकामसे ने कहा कि यूपीआई एटीएम इस्तेमाल के लिहाज से आसान, एफर्टलेस और सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें : UP के इन 39 गांवों में जमीन बेचने पर रोक, हाईवे किनारे होना है टाउनशिप का निर्माण
जानें UPI ATM से पैसे निकालने का तरीका
इसके लिए जिनती रकम निकालना चाहते हैं तो इसके लिए एटीएम में रकम को सेलेक्ट करें।
इसके बाद अपनी चुनी गई राशि के साथ में स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड आएगा।
अब अपने मोबाइल फोन में मौजूद UPI ऐप से आपको क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
इस ट्रांजैक्शन को अप्रूव करने के लिए आपको UPI पिन डालने की आवश्यकता होगी।
अप्रूव होने के बाद ATM से कैश डिस्बर्स हो जाएगा।