home page

UP के इस जिले में घर और जमीन खरीदना होगा महंगा, वाले हैं सर्किल रेट

UP property rate hike - पिछले कुछ सालों में रियल एस्टेट में तगड़ा बुम आया है। जिससे प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल है। ऐसे में मिडिल क्लास लोगों के लिए शहरों में घर खरीदना मुश्किल हो गया है। लगातार सर्किल रेट (circle rate hike) में हो रही है बढ़ोतरी से प्रॉपर्टी के रेट सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यूपी में प्रॉपर्टी (UP Property Rate) खरीदने वालों को जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है। दरअसल, प्रदेश के इस शहर में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने वाले हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं- 

 | 
UP के इस जिले में घर और जमीन खरीदना होगा महंगा, वाले हैं सर्किल रेट

HR Breaking News (ब्यूरो)।  खुद का घर खरीदने का हर किसी का सपना होता है। लेकिन बढ़ती प्रॉपर्टी की कीमतों (Property prices) के कारण आम आदमी के लिए शहर में घर बनाना अब और भी कठिन हो गया है। जिले में सर्किल रेट को 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात की जा रही है, जिससे मकान बनाने की लागत और बढ़ जाएगी।

जिलाधिकारी रामपुर, जोगिंदर सिंह, ने बताया कि हर साल जमीनों के सर्किल रेट (circle rate) निर्धारित किए जाते हैं। इस साल भी प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले के तहसीलों में सर्वे शुरू हो चुका है, और तहसीलों से नए रेट के प्रस्ताव मांगे गए हैं। इन नए सर्किल रेट (New Circle Rate) को 10 सितंबर से लागू करने की योजना है। तहसीलों में सूची को प्रदर्शित कर दिया गया है, और 30 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके बाद 17 सितंबर तक आपत्तियों का निपटारा कर नए सर्किल रेट लागू कर दिए जाएंगे।

सर्किल रेट में होगी बढ़ोतरी - 

विकासशील अर्थव्यवस्था में शहरों को विकास का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है, क्योंकि यहां रोजगार की संभावनाएं अधिक होती हैं। इस वजह से अजीतपुर, पसियापुरा बाईपास, मसलन और हाईवे पर जीरो प्वाइंट से लेकर शहजादनगर जीरो प्वाइंट तक के सर्किल रेट में 15 प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है।

इन इलाकों में बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के रेट - 

Sariya Cement Rate : अभी भी सस्ते में घर बनाने का मौका, इतने दिनों बाद महंगा होगा सरिया और सीमेंट

इसके अलावा, स्वार रोड पर हजरतपुर, घाटमपुर, सींगनखेड़ा, जौहर यूनिवर्सिटी के आसपास, हमसफर रिजॉर्ट के आसपास की जमीनों के सर्किल रेट (Circle rates of lands) भी बढ़ाने की तैयारी है। नैनीताल रोड पर बमनपुरी स्टेडियम, पनवड़िया, गवर्नमेंट प्रेस रोड पर भी करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। जौहर रोड, शौकत अली रोड, साईं विहार, लक्ष्मीनगर, और राम विहार कॉलोनी में भी सर्किल रेट बढ़ाने की योजना है।