Cash Limit at Home: घर में कैश रखने की इतनी होती है लिमिट, एक रुपया भी ज्यादा हुआ तो खड़ी हो जाएगी आफत, जान ले नियम

HR Breaking News, Digital Desk- आज का दौर में भले ही ऑनलाइन खरीदारी लोगों पर ज्याद हावी हो रही हो। लेकिन आज भी कई ऐसे काम हैं। जहां लोग कैश का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।इसीलिए बैंक अकाउंट (cash limit in bank account) में पैसा रखने के साथ-साथ लोग अपने घरों में कैश भी रखते हैं।
नोटिस नहीं भेजा जाएगा
लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है क्या ज्यादा कैश रखने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस (income tax notice) आ सकता है। तो आपको बता दें ऐसा नहीं है। आप जितने मर्जी चाहे घर पर कैश रख सकते हैं। आपको इनकम टैक्स ऑफिस द्वारा कोई भी नोटिस नहीं भेजा जाएगा।
Bank of Baroda Loan Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका
मांग सकता हैं जानकारी
लेकिन अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लगेगा कि आपके घर में जमा कैसे संदिग्ध है। तो डिपार्मेंट आपसे उसकी (Income tax cash rules) जानकारी मांग सकता हैं। अगर आपके घर में मौजूद कैश वैलिड है तो आप उससे जुड़े दस्तावेज दिखा सकते हैं। आप पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकती।
6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई गुड न्यूज, जानिए लेटेस्ट अपडेट
सही तरीके से कमाया गया कैश
हालांकि अगर आप दस्तावेज दिखाने में असफल होते हैं। और यह साबित नहीं कर पाते हैं कि घर में जो कैश है वह सही तरीके से (Cash limit at home) कमाया गया है तो फिर आपको मुश्किल हो सकती है। घर में मौजूद कैश के बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी नहीं दे पाए। तो फिर घर में मिला हुआ जितना भी कैश है उसका 137% तक टैक्स (income tax cash rules) लगाया जा सकता है। इनकम टैक्स की धारा 132 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।