home page

Cheapest Clothes Market: दिल्ली की इन 4 मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते गर्म कपड़े, खरीदने वालों की लगी रहती है भीड़

Cheapest Clothes Market: इन दिनों सर्दियों का मौसम है तो ऐसे में सभी बाजारो में गर्म कपड़े मिल रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में दिल्ली की चार ऐसी मार्केटों के बारे में बताने जा रहे है जहां बेहद सस्ते दाम में अच्छे कपड़े मिल रहे है। बता दें कि यहां पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रहती है। 
 | 
Cheapest Clothes Market: दिल्ली की इन 4 मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते गर्म कपड़े, खरीदने वालों की लगी रहती है भीड़

HR Breaking News, Digital Desk- बात जब दिल्ली से शॉपिंग करने की हो तो दिमाग में कई तरह की कंफ्यूजन होने लगती है। क्योंकि दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं जहां पर सस्ता और अच्छा सामान मिल जाता है। ऐसे में कंफ्यूजन इस बात की होती है कि आखिर शॉपिंग के लिए किस बाजार को चुना जाएं। इन दिनों सर्दियों का मौसम है तो ऐसे में सभी बाजारो में गर्म कपड़े मिल रहे हैं। ये कपड़े सस्ते होने के साथ ही काफी अच्छे भी होते हैं। बात हो वैराइटी की तो हर बाजार में ये डिफरेंट ही मिलेगी। अगर आप गर्म कपड़ो की शॉपिंग प्लान कर रहे हैं तो दिल्ली के कुछ बाजारों में जा सकते हैं।

1) सरोजिनी नगर-

लड़कियों की सबसे फेमस मार्केट में से एक है सरोजिनी नगर। ये बाजार सस्ते होने के कारण सिर्फ दिल्ली की लड़कियों का ही नहीं बल्कि कई शहरों में फेमस है। दूसरे शहरों की लड़कियां यहां सिर्फ शॉपिंग के लिए आती है। बात हो गर्म कपड़ों की तो आपको यहां आसानी से जैकेट और स्वेटर मिल जाएंगे। रेट की बात हो तो यहां के दुकानदार काफी ज्याद प्राइज बातते हैं और फिर बार्गेनिग कर 2000 के सामान को 100 रुपये में भी दे देते हैं। यहां आपको कई लेटेस्ट फैशन के कपड़े मिल जाएंगे। 

2) चांदनी चौक -

बल्क में सामान लेने के लिए अक्सर लोग यहां पहुंचते हैं। हालांकि, सिंगल पीस भी यहां आसानी से मिल जाता है। अगर आप इस बाजार में शॉपिंग करने जा रहे हैं तो संडे का दिन न चुनें, क्योंकि इस दिन ये बाजार बंद रहता है। आप यहां से कार्डिगन खरीद सकते हैं। साथ ही यहां पर बच्चों के गर्म कपड़े भी आपो आसानी से मिल जाएंगे। 

3) पहाड़गंज मार्केट-

पहाड़गंज में आपको बहुत ज्यादा वैराइटी तो नहीं मिलती लेकिन फिर आप यहां से सर्दियों के लिए अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर कई ब्रांड्स के शोरूम भी  हैं, जहां पर आप जा सकते हैं। 

4) लाजपत नगर -

बड़े ब्रेंड्स के साथ ही यहां पर पटरी मार्केट भी लगता है। हालांकि इस पटरी मार्केट का ये मतलब बिलकुल नहीं है कि आपको यहां खराब कपड़े मिलेंगे। आप यहां से अच्छे स्वेटशर्ट, जैकेट, कोट खरीद सकते हैं। यहां के दुकानदार ज्यादा बार्गेनिंग नहीं करते हैं। आप यहां पर कुछ दुकानों पर भी गर्म कपड़े देख सकती हैं। क्योंकि कई दुकानों पर इस समय सेल चलती है।