home page

Cheque Bounce New Rules : चेक बाउंस को लेकर सरकार ने सख्त कर दिए नियम, अब होगा ये एक्शन

Cheque Bounce New Rules : अगर आप किसी को चेक से पेमेंट (payment) करते हैं, तो भुगतान करते समय, राशि ध्यान से भरें. ऐसा इसलिए क्योंकि चेक बाउंस होने पर आपकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. चेक बाउंस से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सख्त नियम कर दिए है.... जिनके चलते अब कड़ा एक्शन लिया जाएगा-

 | 
Cheque Bounce New Rules : चेक बाउंस को लेकर सरकार ने सख्त कर दिए नियम, अब होगा ये एक्शन

HR Breaking News, Digital Desk- (Cheque Bounce New Rules) अगर आप किसी को चेक से पेमेंट (payment) करते हैं, तो भुगतान करते समय, राशि ध्यान से भरें. ऐसा इसलिए क्योंकि चेक बाउंस होने पर आपकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

चेक बाउंस से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने 1 तारीख से लागू नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 में बड़े बदलाव किए हैं. इन बदलावों का मकसद धोखाधड़ी को रोकना, पेमेंट सिस्टम (payment system) को पारदर्शी बनाना और शिकायतों का जल्द समाधान करना है. आइए इन बदलावों और इसका लोगों पर असर के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

अब पहले से होगी कड़ी सजा-

अब चेक बाउंस होने पर दोषी को अधिक कड़ी सज़ा मिलेगी. नए कानून के तहत, एनआई एक्ट की धारा 138 के अंतर्गत दोषी को दो साल तक की जेल और चेक की दोगुनी राशि तक का जुर्माना हो सकता है. सरकार ने चेक बाउंस के मामलों को तेजी से निपटाने के लिए डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम भी लागू किया है. अब फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई से फैसले भी जल्द आएंगे. यह बदलाव चेक बाउंस मामलों में तेजी और सख़्ती लाएगा. (cheque bounce rules)

बढ़ाई गई शिकायत करने की समयसीमा-

पहले चेक बाउंस (cheque bounce) होने पर शिकायतकर्ता को एक महीने के भीतर शिकायत दर्ज करानी पड़ती थी. अब इसे बढ़ाकर तीन महीने कर दिया गया है कि यानी कि शिकायतकर्ता को अपना पक्ष रखने के लिए ज्यादा समय मिलेगा. इसी के साथ-साथ अब चेक बाउंस से जुड़ी शिकायतें ऑनलाइन (onilne) की जा सकेंगी और डिजिटल एविडेंस को भी मान्यता दी जाएगी. इससे शिकायत दर्ज कराना आसान हो जाएगा.

सभी बैंकों के लिए एक जैसी प्रक्रिया लागू की गई है. यानी कि चेक बाउंस (cheque bounce) का मामला चाहे किसी भी बैंक से जुड़ा हो, कार्रवाई एक ही तरीके से की जाएगी. अगर किसी व्यक्ति का चेक लगातार तीन बार बाउंस होता है तो बैंक उस अकाउंट को फ्रीज (account freeze) भी कर सकता है. 

कैसे खुद को बचाएं?

- अपने अकाउंट में इतना बैलेंस (balance) रखें कि चेक बाउंस न हो.

- चेक पर तारीख और प्राप्तकर्ता का नाम सही से भरें.

- अच्छी क्वालिटी की स्याही (काली या नीली) का इस्तेमाल करें.

- समय-समय पर बैंक स्टेटमेंट (bank statement) चेक करते रहें.

चेक बाउंस करना अपराध-

नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 138 के तहत, चेक का बाउंस होना एक अपराध है. इसके परिणामस्वरूप दो साल तक की कैद और चेक की दोगुनी रकम तक का जुर्माना हो सकता है. इसमें कोर्ट फीस (court fees) और कानूनी खर्च भी शामिल हैं. बैंक भी 100 से 750 रुपये तक का अतिरिक्त जुर्माना लगा सकता है.

News Hub