home page

CIBIL Score : 400, 600 या 800 बैंक से लोन लेने के लिए कितना चाहिए सिबिल स्कोर

CIBIL Score news : यह बात तो हर कोई जानता है कि लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना बहुत जरूरी है। लेकिन इस बात का बेहद कम लोगों को पता है कि आखिरी बैंक से लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए। चलिए नीचे खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से - 
 | 
CIBIL Score :  400, 600 या 800 बैंक से लोन लेने के लिए कितना चाहिए सिबिल स्कोर 

HR Breaking News - (CIBIL Score)। सिबिल स्कोर सिर्फ लोन लेने के लिए ही जरूरी नहीं है। इसके देखकर तो लोग रिश्ते भी करते हैं। जब लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले सिबिल स्कोर (CIBIL Score) को चेक किया जाता है। अगर सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो लोन आसानी से और कम ब्याज पर मिल जाता है। वहीं, अगर सिबिल स्कोर कम है तो लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है। 


बता दें कि सिबिल स्कोर तीन अंकों की संख्या होती है जो (cibil score range) 300 से लेकर 900 के बीच होती है, लेकिन कितने सिबिल स्कोर पर लोन मिलेगा, यह गौर करने की बात है। यदि आपको आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की आवश्कता पड़े। इससे पहले यह जरूर जान लें कि लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए। 

लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर - 

सिबिल स्कोर का न्यूनतम आंकड़ा 300 और अधिकतम 900 है। सिबिल स्कोर (good cibil score for loan) 900 के जितना करीब होगा, उतना बेहतर माना जाता है। किसी उपभोक्ता के बिल भुगतान, ईएमआई भुगतान, क्रेडिट कार्ड यूज करने के आधार पर यह तय किया जाता है। सही लेन देन रखने और समय पर EMI का भुगतान करने पर सिबिल स्कोर सही रहता है। वहीं, अगर आप समय पर लोन की किस्त का भुगतान नहीं करते हैं तो यह कम यानी खराब भी हो सकता है 

जानिये कौन तय करता है सिबिल स्कोर - 

अगर आपका सिबिल स्कोर बेहतर है तो आसानी से लोन मिल जाएगा और ज्यादा ब्याज भी नहीं चुकाना पड़ेगा। वहीं कम सिबिल स्कोर होने पर लोन मिलना मुश्किल हो जाता है। सिबिल स्कोर (cibil score news) भारतीय रिजर्व बैंक (reserve bank of india) और सरकार की सहमति से प्राइवेट कंपनी की ओर से तय किया जाता है। किसी ग्राहक की ओर से लोन या क्रेडिट कार्ड लेकर चुकाए गए बिल व ईएमआई की हिस्ट्री (credit history) के आधार पर यह तय होता है।

लोन लेने के लिए कम से कम होना चाहिए इतना सिबिल स्कोर - 

बता दें कि आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा लोन मिलना उतना ही आसान हो जाएगा। आमतौर पर 750 क्रेडिट स्कोर गुड सिबिल स्कोर में गिना जाता है। इतने सिबिल स्कोर पर आपको लोन (loan with low credit score) आसानी से मिल जाता है। इससे कम सिबिल स्कोर पर लोन मिलने में मुश्किल हो सकती है। 800 से ऊपर सिबिल स्कोर (high cibil score) होने पर कई ऑफर बैंक दे सकता है, इससे शून्य डाउन पेमेंट पर भी बड़ी लोन  राशि पास हो सकती है। 

खराब सिबिल स्कोर पर क्या होगा- 

यदि आपका सिबिल स्कोर कम यानी खराब है तो कोई भी बैंक लोन देने से मना कर सकता है। अगर लोन मिलता भी है तो अधिक ब्याज चुकाना पड़ सकता है। ऐसे में आप सिक्योर्ड लोन (secured loan) लेने पर विचार कर सकते हैं। सिक्योर्ड लोन (loan with low cibil score) बैंक में कीमती सामान या संपत्ति आदि गिरवी रखकर लिया जा सकता है। सिक्योर्ड लोन लेने में असमर्थ हैं तो  FD पर स्कियोर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) ले सकते हैं।