home page

CIBIL Score : सिबिल स्कोर रखना है ठीक तो इन 5 बातों को जरूर होना चाहिए पता

CIBIL Score : हमें कई बार अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। जैसे कि घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी हो गई, या घर बनवाना है या फिर जमीन लेनी है। ऐसे में हम पैसों का इंतजाम अमूमन लोन लेकर करते हैं। लेकिन, अगर आपको आसानी से कर्ज चाहिए, तो इसके लिए सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा रखना होता है। आइए आज आपको बताते है की सिबिल स्कोर को ठीक रखने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
 | 
CIBIL Score : सिबिल स्कोर रखना है ठीक तो इन 5 बातों को जरूर होना चाहिए पता

HR Breaking News : (good CIBIL score) लोन लेते व्क्त सिबिल स्कोर की अहम भूमिका होती है। हर व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए क्योंकि एक अच्छा सिबिल स्कोर बैंक से लोन का अप्रूव (loan approve)होना काफी आसान बना देता है। CIBIL Score हमारी रिपेमेंट हिस्ट्री को दिखाता है। ऐसे में एक अच्छा सिबिल स्कोर से हमें काफी आसानी से बैंक से लोन मिल जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है, तो आपको बैंक से लोन मिलने में काफी दिक्कत (Difficulty in getting loan from bank) होगी। साथ में आपको ज्यादा ब्याज दर पर बैंक से लोन लेना पड़ेगा।


आज हम आपको ऐसी 5 बातों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपनी सिबिल स्कोर अच्छा बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन्हीं कुछ जरूरी बातों के बारे में।
 

 

EMI और बिल की पेमेंट


अपना सिबिल स्कोर अच्छा बनाए रखने के लिए आपको अपनी सभी EMI और क्रेडिट कार्ड बिल को समय पर भरना होगा। लेट पेमेंट करने से आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ता है।

 

 

कई लोन लेना


अगर आप पहले से ही किसी लोन की EMI भर रहे हैं, तो उस लोन को पूरा करें बिना दूसरा लोन ना लें। एक साथ की सारे लोन लेने से आप पर EMI का बोझ बढ़ सकता है, जिससे EMI भरने में मुश्किल होगी और आपकी सिबिल स्कोर भी खराब हो जाएगा।

 


credit card का इस्तेमाल


अच्छा सिबिल स्कोर बनाएं रखने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी काफी सावधानी से करना होगा। क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च ना करें। कोशिश करें कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत ही खर्च करें।


क्रेडिट कार्ड की लिमिट (credit card limit)


क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बार बार ना बढ़ाएं। क्रेडिट कार्ड की ज्यादा लिमिट या इसे बार बार बढ़ाना दर्शाता है कि आपके खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। इसके अलावा बिल का भुगतान भी समय पर करें।

 


लोन गारंटर बनना (loan guarantor)


अगर आप किसी का लोन गारंटर बनने जा रहे हैं, तो पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें। एक ऐसे व्यक्ति का लोन गारंटर कभी ना बनें, जो लोन को चुकाने में सक्षम ना हो।