home page

CIBIL Score : लोन नहीं भरने के अलावा इन 4 कारणों से खराब होता है सिबिल स्कोर, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी

CIBIL Score : अच्छा सिबिल स्कोर होने से आप भविष्य में बैंक से लोन लेकर अपनी पैसों की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर खराब होगा, तो आप मुश्किल समय में बैंक से लोन नहीं ले पाएंगे. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपके सिबिल स्कोर को सीधे प्रभावित करती हैं. आइए जानते हैं-

 | 
CIBIL Score : लोन नहीं भरने के अलावा इन 4 कारणों से खराब होता है सिबिल स्कोर, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी

HR Breaking News, Digital Desk- (Cibil Score) - कई लोग सिबिल स्कोर के महत्व को नहीं समझते हैं, जबकि यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और भुगतान आदतों का प्रतिबिंब है. एक अच्छा सिबिल स्कोर बनाए रखना बहुत ज़रूरी है, पर कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते. इसके परिणामस्वरूप, उनका स्कोर खराब हो जाता है, जिससे उन्हें भविष्य में कर्ज या लोन लेने जैसी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

हम आपको बताते चलें कि एक अच्छा सिबिल स्कोर होने से आप भविष्य में बैंक से लोन लेकर अपनी पैसों की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर खराब होगा, तो आप मुश्किल समय में बैंक से लोन नहीं ले पाएंगे. ऐसे में हर इंसान के लिए अपने सिबिल स्कोर को अच्छा रखना बहुत ही जरूरी है. आज हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपके सिबिल स्कोर को सीधे प्रभावित करती हैं. आइए जानते हैं.
 

अपने बिल और EMI को समय से न भरना-

अपने लोन EMI और क्रेडिट कार्ड बिल को समय पर न भरने से आपका सिबिल स्कोर सीधे तौर पर प्रभावित होता है. अच्छा स्कोर बनाए रखने के लिए हमेशा समय पर भुगतान करें.

क्रेडिट का सही इस्तेमाल न करना-

अगर आप क्रेडिट कार्ड (credit card) यूज करते हैं, तो आपको कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए. अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट (credit card limit) से ज्यादा खर्च न करें. वहीं कोशिश करें कि हमेशा क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत ही खर्च करें. क्रेडिट का ज्यादा इस्तेमाल सिबिल स्कोर को बिगाड़ सकता है.
 

क्रेडिट कार्ड को बंद करना या फिर बार बार आवेदन करना-

क्रेडिट कार्ड के लिए बार बार आवेदन करने से भी आपका सिबिल स्कोर बिगड़ सकता है. वहीं अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड तो बंद कराते हैं, तो इससे आपकी क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (credit utilization ratio) बढ़ती है और आपकी सिबिल स्कोर कम होता है.
 

बार बार लोन के लिए आवेदन करना-

जब आप ऋण के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक आपकी सिबिल स्कोर की जांच करता है, जिसे हार्ड इन्क्वायरी कहते हैं. बार-बार ऋण के लिए आवेदन करने से ऐसी कई इन्क्वायरीज़ होती हैं, जिससे आपका सिबिल स्कोर (cibil score) कम हो सकता है.

News Hub