CIBIL Score : लाखों की कमाई वालों को भी बैंक नहीं देगा लोन, जानिये सिबिल स्कोर से जुड़े नियम
CIBIL Score : नौकरीपेशा हो या कारोबारी, किसी भी व्यक्ति को कभी इमरजेंसी में तो कभी किसी बड़े काम के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ ही जाती है। ऐसे में कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि उनको पहली बार लोन लेने (bank loan) में सबसे ज्यादा मुश्किल सिबिल स्कोर को लेकर आती है। लोन लेने से पहले अपने सिबिल स्कोर (CIBIL Score Rules) के बारे में जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि आपका सिबिल स्कोर ही आपके लोन लेने में मदद करता है। आइए जानते हैं कि इस बारे में।
Hr Breaking News (cibil score for loan) : कई बार लोगों को यही लगता है कि अच्छी कमाई के चलते बैंक उनकी आमदनी को देखकर आसानी से लोन दे देंगे, लेकिन यह सोचना बिल्कुल भी सही नहीं है। अब बेशक लाखों में आपकी कमाई हो, पर आपको लोन ऐसे ही नहीं मिल जाएगा, क्योंकि इसमें एक बड़ा नियम आड़े आ रहा है।
अगर आप लोन लेने के लिए ठीक से सिबिल स्कोर कैलकुलेशन (cibil score Calculation) नहीं करते हैं तो आपको बहुत से नुकसान उठाने पड़ सकते हैं क्योंकि लोन के लिए केवल अच्छी नौकरी या हाई सैलरी ही मायने नहीं रखती।
ये भी जानें : लोन की EMI नहीं चुकाने वालों के लिए बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला
जानिए CIBIL Score क्यों है जरूरी
सिबिल स्कोर खराब (cibil score khrab hone ke nuksan) होने पर बैंक लोन नहीं देता है। बैंकिंग सिस्टम में जब तक आपका क्रेडिट स्कोर अपडेट नहीं दिखाता तब भी आपको लोन मिलने में समस्या आती है। अगर आपने पहले कभी लोन नहीं लिया है तो सिबिल या क्रेडिट स्कोर (cibil) शून्य ही दिखता है। इसका अर्थ है कि आपका सिबिल जनरेट ही नहीं है।
ऐसे में बैंक आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन देने की बात कहते हैं। इसके साथ ही बैंक आपको लोन के रूप में कम रकम भी देते हैं। अगर आप भी पहली बार लोन के लिए के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको बता दें कि लोन लेने (Loan lene ke liye Kitna Cibil Score Chaiye) वालों के पास क्रेडिट स्कोर होना जरूरी होता है।
लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का महत्व
लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर (Loan lene ke liye cibil score) सबसे ज्यादा मायने रखता है। बैंक क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर के जरिये ग्राहक के लोन की हिस्ट्री चेक करते हैं। अगर आपने पहले से कभी लोन ही नहीं लिया है तो आपका सिबिल स्कोर (cibil score) आगे ही नहीं बढ़ेगा। यानी आपका सिबिल स्कोर शून्य दिखाएगा।
ये भी जानें : होम लोन को लेकर RBI के नए निर्देश, ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत
इससे आपका सिबिल स्कोर जनरेट नहीं होगा और ऐसा न होने पर बैंकिंग सिस्टम में आपको महंगा लोन (bank loan) ही ऑफर किया जाएगा। बैंकिंग मामलों के बारे में एक एक्सपर्ट का कहना है कि सस्ता लोन पाने के लिए व्यक्ति को कम से कम 750 का सिबिल स्कोर होना चाहिए।
इस तरह के लोन लेने में आती हैं दिक्कतें
सिबिल स्कोर के नियमों के मुताबिक अगर आपकी बैंक में कोई ट्रांजेक्शन हिस्ट्री नहीं है और आपका सिबिल स्कोर शून्य (cibil score kam hone ke karn)है तो आपकी कमाई भले ही लाखों में क्यों न हो। बैंक की ओर से लोन पाने में आपको मुश्किलों का सामना करना होगा। लोन लेने में सबसे ज्यादा परेशानी पर्सनल लोन को लेकर आती है, क्योंकि बैंक इसे ज्यादा असुरक्षित मानते हैं।
वहीं, इसके अलावा होम और ऑटो लोन की ब्याज दरें कम होती हैं, क्योंकि इन लोन की रकम बड़ी होती है और यह किसी संपत्ति के लिए लिया जाता है जो बैंक के लिए कोलैटरल की तरह काम करते हैं। वहीं, अगर कोई व्यक्ति इमरजेंसी के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) लेता है तो वो पूरी तरह क्रेडिट स्कोर और आमदनी (Income) पर निर्भर होता है। ऐसे में खराब सिबिल पर पर्सनल लोन लेने के लिए या तो बैंक आपको लोन नहीं देंगे या फिर मोटा ब्याज वसूल करेंगे।
ये भी जानें : केंद्रीय कर्मचारियों के आठवें वेतन और पेंशन पर आया बड़ा अपडेट, 1 जनवरी से लागू
CIBIL Score को ऐसे बढ़ाएं
अगर आप भी अपने सिबिल स्कोर को जनरेट (cibil score generate) कराना चाहते हैं तो और आपने अभी तक कोई कर्ज नहीं लिया है और न ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है और उसका सिबिल शून्य दिखा रहा है तो ऐसे में वह किसी भी बैंक में छोटी-मोटी एफडी (FD)करा सकता है।
इस काम को भी आप ऑनलाइन माध्यम से करा सकते हैं , क्योंकि ज्यादातर बैंक अब ऑनलाइन एफडी खोलने का विकल्प देते हैं। इससे आपको अपने सिबिल स्कोर को जनरेट (how to generate cibil score) करने का नया ऑप्शन मिल सकेगा।
FD कराने के बाद करें यह काम
जब आप एक बार एफडी खुलवा लेते हैं तो एफडी खुलवाने के बाद ग्राहक उसके एवज में ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत लोन ले (Cibil Score Incresase) सकते हैं। जैसे ही आप अपनी एफडी पर ओवरड्रॉफ्ट के तहत पैसों को विॅड्रा करेंगे तो बैंकिंग सिस्टम में आपका कर्ज शुरू हो जाएगा। जिसके बाद दो या तीन हफ्ते में आपका सिबिल स्कोर अपडेट (cibil score) हो जाएगा।
अगर आप अपनी ईएमआई (Loan EMi) का भुगतान या लेन-देन समय पर करते हैं तो आपका सिबिल 750 अंक या उससे ऊपर हो सकता है। इस तरह बेहतर सिबिल स्कोर के जरिये आप कम ब्याज दरों पर आसानी से लोन ले सकते हैं।