home page

CIBIL Score : क्या 1 महीने में ठीक हो जाता है खराब सिबिल स्कोर, लोन लेने वाले जान लें जरूरी बात

CIBIL Score Update : सिबिल स्कोर खराब होने पर लोन मिलने में दिक्कतें ही नहीं आती, बल्कि लोन (cibil score for loan) मिलना भी मुश्किल हो जाता है। लोन की जरूरत में अक्सर ग्राहक यह भी सोचते हैं कि क्या यह 1 महीने में भी ठीक हो सकता है। अगर आपको भी लोन की जरूरत है तो सिबिल स्कोर के सुधार से जुड़ी इस जरूरी बात को अवश्य जान लें।
 | 
CIBIL Score :  क्या 1 महीने में ठीक हो जाता है खराब सिबिल स्कोर, लोन लेने वाले जान लें जरूरी बात

HR Breaking News - (CIBIL Score News)। सिबिल स्कोर से ही किसी बैंक ग्राहक की वित्तीय स्थिति और लोन भुगतान क्षमता का आकलन किया जाता है। यही कारण है कि बैंक लोन देने से पहले ग्राहक का सिबिल स्कोर चेक करते हैं। अच्छे सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) पर ही आसानी से लोन मिल पाता है।

 

सिबिल स्कोर कई कारणों से खराब भी हो जाता है। इसके बाद इसे सुधारने के प्रयास करने के बाद भी काफी समय लग जाता है। अब मुद्दा यह भी है कि क्या सिबिल स्कोर (cibil score update time limit) 1 माह में भी ठीक हो सकता है। हर लोन लेने वाले के लिए इस बारे में जानना जरूरी है।


  
क्रेडिट हिस्ट्री का होना जरूरी-

 


लोन लेने के लिए अच्छे सिबिल स्कोर की जरूरत होती है। सिबिल स्कोर क्रेडिट हिस्ट्री (credit score) के आधार पर तय होता है। अगर क्रेडिट हिस्ट्री ही नहीं है तो सिबिल स्कोर का आंकड़ा भी डेवलप नहीं होता। इस स्थिति में पहले तो क्रेडिट हिस्ट्री जनरेट करते हुए सिबिल स्कोर (how to generate CIBIL Score) बनाना होगा। 

 

 

समय पर चुकाएं सभी तरह के बिल-


सिबिल स्कोर को मेंटेन (cibil score kaise sudhare) रखने के लिए सभी तरह के बिल समय पर पे करें। डेडलाइन से पहले ही इनका भुगतान करने से सिबिल स्कोर में भी सुधार जल्दी से होता है। बिजली, पानी, क्रेडिट कार्ड बिल, लोन ईएमआई (Loan EMI rules) आदि समय पर चुकाएं। जल्दी सिबिल स्कोर सुधारना है तो अधिक लोन व कार्ड लेने से बचना चाहिए।

सिबिल स्कोर सुधरने में लगेगा इतना समय -


तीन अंकों वाली संख्या सिबिल स्कोर  (how to improve CIBIL Score) को सुधरने में वैसे तो छह माह से लेकर 2 साल तक का भी समय लग सकता है, वह भी तब जब आप सभी बिल व ईएमआई आदि समय पर चुकाएंगे।

सिबिल स्कोर 30 दिन (cibil kitne din me thik hoga) में भी सुधारा जा सकता है। इसके लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने होंगे तथा यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि सिबिल स्कोर (CIBIL Score Loan) किस कारण से खराब हुआ है। क्रेडिट हिस्ट्री न होने से यह खराब है तो इसे 30 दिनों में भी अप किया जा सकता है। 


ऐसे जनरेट करें क्रेडिट हिस्ट्री-


क्रेडिट हिस्ट्री जनरेट करने के लिए किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को तो क्रेडिट कार्ड (Credi card) आसानी से मिल जाता है। क्रेडिट कार्ड यूज करके खरीददारी करने से क्रेडिट हिस्ट्री (Credit history) जनरेट होने लगेगी।

इस दौरान ध्यान रखें कि खरीदे गए सामान का समय पर बिल दें, क्रेडिट कार्ड का बिल भी समय पर भरें व इसकी 30 प्रतिशत लिमिट  (Credit Card Limit)  से ज्यादा राशि उपयोग में न लाएं। आमतौर पर 45 दिन के लिए बिना ब्याज ही लोन क्रेडिट कार्ड से मिल जाता है। 

इस विकल्प से जल्दी सुधरेगा सिबिल स्कोर-


अगर क्रेडिट हिस्ट्री के कारण सिबिल स्कोर (how to update cibil score) खराब है तो क्रेडिट हिस्ट्री जल्दी से जल्दी जनरेट करके आप सिबिल स्कोर भी जल्दी सुधार सकते हैं। इसके लिए कुछ खास विकल्पों को आपको चुनना होगा। क्रेडिट कार्ड लेते समय कैश-बैक्ड क्रेडिट कार्ड (Cash-backed credit cards) का विक्लप चुनें।

यह कार्ड रीपेमेंट के लिए फुल गारंटी देता है। इससे क्रेडिट हिस्ट्री जल्दी बनेगी व क्रेडिट स्कोर (how to Increase CIBIL Score) भी तेजी से सुधरेगा। इस कार्ड की क्रेडिट लिमिट के बराबर या उससे थोड़ा बहुत कम पेमेंट की जा सकती है।