CIBIL Score : क्या बार-बार चेक करने से घट जाता है सिबिल स्कोर, लोन लेने वाले जान लें ये जरूरी बात
CIBIL Score : अक्सर कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर क्या बार-बार चेक करने से सिबिल स्काेर घट (cibil score decreased) जाता है. ऐसे में अगर आप भी इसी सवाल से जुड़ा जवाब जावब जानना चाहते है तो चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-

HR Breaking News, Digital Desk- (Cibil Score) सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच का एक तीन अंकों का नंबर है. यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिटवर्थिनेस दर्शाता है. 750 या उससे अधिक का स्कोर अच्छा माना जाता है, जो ऋणदाताओं को संकेत देता है कि आप ऋण चुकाने में विश्वसनीय हैं. एक अच्छा CIBIL स्कोर ऋण और क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने में महत्वपूर्ण होता है.
15 दिन में मिलेगा Cibil Score-
नए नियमों के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से आपका सिबिल स्कोर हर 15 दिन में अपडेट होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को अब अधिक तेज़ी से क्रेडिट स्कोर अपडेट करने का निर्देश दिया है. इसका मतलब है कि आपका सिबिल स्कोर हर महीने की 15 तारीख और महीने के अंत में अपडेट किया जाएगा, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति का अधिक सटीक और नवीनतम विवरण उपलब्ध होगा.
बार-बार Cibil स्कोर चेक करने से क्या होता है?
आम तौर पर, जब आप खुद अपना Cibil स्कोर चेक करते हैं, तो इसे "सॉफ्ट इंक्वायरी" कहा जाता है. सॉफ्ट इंक्वायरी आपके स्कोर को प्रभावित नहीं करती है. लेकिन जब कोई बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करता है, तो इसे "हार्ड इंक्वायरी" कहा जाता है. हार्ड इंक्वायरी आपके Cibil स्कोर को कुछ पॉइंट्स से घटा सकती है.
RBI का नया नियम-
RBI ने बीते साल कुछ नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत अब हार्ड इंक्वायरी की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब अगर कोई बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (financial institutions) बार-बार आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) चेक करता है, तो इससे आपके स्कोर पर पहले की तुलना में ज्यादा असर पड़ सकता है. यह नियम उन लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जो बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड (credit card) के लिए आवेदन करते हैं.
ये भी हैं क्रेडिट स्कोर गिरने की वजह-
क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच निर्धारित किया जाता है. आमतौर पर 750 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है. बता दें क्रेडिट स्कोर गिरने की मुख्य वजह बेशक तय समय में लोन रीपेमेंट (loan repayment) न करना है, लेकिन इसके अलावा भी कई फैक्टर्स (factors) आपके स्कोर को प्रभावित करते हैं.
और किन वजह से गिरेगा सिबिल?
क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन रेश्यो (Credit Utilization Ratio) गड़बड़ होना. कम समय में कई बार लोन के लिए अप्लाई करना. लोन सेटलमेंट करना. किसी ऐसे व्यक्ति का लोन गारंटर बनना जो समय से लोन न चुकाए. क्रेडिट कार्ड का पेमेंट (credit card payment) समय पर न करना आदि.
कैसे बचें Cibil स्कोर घटने से?
बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड (credit card) के लिए आवेदन न करें: हर आवेदन पर आपके स्कोर पर हार्ड इंक्वायरी होती है.
कैसे बचें Cibil स्कोर घटने से?
अपने Cibil स्कोर को मॉनिटर करें: लेकिन इसके लिए Cibil की आधिकारिक वेबसाइट या भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान का ही इस्तेमाल करें.
कैसे बचें Cibil स्कोर घटने से?
अपने क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) को सुधारें: समय पर लोन और क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान करके आप अपने Cibil स्कोर को बेहतर बना सकते हैं.