क्रेडिट कार्ड बंद कराने से गिरता है CIBIL Score, जानें कितने दिन में होगा फिर से ठीक

HR Breaking News -(credit score)।दरअसल, कई बार बेहतर सिबिल स्कोर के चलते कई लोग कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं, लेकिन बाद में यूज न करने पर पुराने क्रेडिट अकाउंट्स को बंद करने का निर्णय लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड बंद कराने का असर आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक रूप से पड़ सकता है। बैंक खुद क्रेडिट कार्ड बंद करते समय ग्राहकों को ये बात नहीं बताते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड बंद कराने पर कितना सिबिल स्कोर (CIBIL score on closing credit card) गिरता है।
जानिए कैसे पड़ता है सिबिल स्कोर पर प्रभाव-
सबसे पहले तो यह जान लें कि पुराना क्रेडिट बंद (Old credit card closed) कराते ही व्यक्ति के क्रेडिट हिस्ट्री के निरंतर भुगतान के रिकॉर्ड भी बंद हो जाते हैं। जब क्रेडिट स्कोर की गणना होती है तो यह भी देखा जाता है कि कितनी बार और कितने लंबे समय तक अपने लोन को समय पर चुकता किया है। अगर आप लंबे समय तक लगातार अच्छा क्रेडिट व्यवहार बनाए रखते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर को मजबूती मिलती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score kya hai)सही होता है तो इससे आपको फ्यूचर में लोन मिलना आसान हो जाता है। अगर आप अपने पुराने खातों को खुला रखते हैं, तो इससे आपका सिबबिल स्कोर पॉजिटिव में जाता है
कितना यूज करना चाहिए क्रेडिट कार्ड-
आपकी जानकारीके लिए बता दें कि अगर कोई व्यक्ति अपना पुराना क्रेडिट खाता बंद (Credit account closed)कराता है तो ऐसे में उसकी कुल मौजूद क्रेडिट सीमा कम हो जाती है। हालांकि खर्च का पैटर्न सेम रहने से क्रेडिट उपयोग अनुपात बढ़ सकता है, जिससे क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह अनुपात 30 प्रतिशत से कम रहना चाहिए। उदाहरण के माध्यम से हम आपको समझाते हैं, जैसे कि आपके क्रेडिट सीमा 1,00,000 रुपये है, तो आपकी क्रेडिट उपयोग (Credit Card using limit)राशि 30,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
क्रेडिट स्कोर में कैसे आती है गिरावट-
कई मामलें तो ऐसे होते हैं, जिसमे पुराने खातों को बंद करने से क्रेडिट स्कोर में अस्थायी रूप से गिरावट (drop in credit score) आ सकती है, क्योंकि इससे आपके खातों की औसत आयु कम हो जाती है। इसक असर क्रेडिट हिस्ट्री पर यह पड़ता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री (credit history)कमजोर हो जाती है। इसके साथ ही अगर हाल ही में कई नए खाते खोले गए हैं, तो इससे यह पता चलता है कि व्यक्ति को वित्तीय अस्थिरता है और इससे आप पर ऋणदाताओं का भरोसा कम हो सकता है। ऐसा होने पर आपका सिबिल स्कोर वापस ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है।