CIBIL Score हो गया है खराब तो इन तरीकों से होगा ठीक, झटपट मिलेगा लोन

HR Breaking News - (CIBIL Score)। बढ़ती महंगाई के इस दौर में लोग खुद का घर खरीदने, कार या आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन का सहारा लेते हैं। आज के समय में बैंकों से लोन लेना काफी आसान हो गया है परंतु लोन लेने के लिए कई चीजें इंपोंर्टेंट होती है।
लोन डॉक्यूमेंट (loan document) से लेकर सिबिल स्कोर तक सभी चीजें ऑके ओने पर ही कर्ज मिलता है। लोन लेने के लिए सबसे अहम सिबिल स्कोर होता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) अच्छा नहीं है, तो लोन मिलने में दिक्कत आ सकती है। इसलिए हमेशा अपने सिबिल स्कोर को बेहतर रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि सिबिल स्कोर आपकी लेनदेन के व्यवहार को दर्शाता है।
लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर -
सिबिल स्कोर (CIBIL Score) तीन अंकों की संख्या होती है जो 300 से 900 के बीच होता है। ट्रांसयूनियन सिबिल भारत में क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट तैयार करने वाले चार क्रेडिट ब्यूरो में से एक है। 900 सिबिल स्कोर को सबसे अच्छा माना जाता है। वहीं, 300 से 549 के बीच के क्रेडिट स्कोर को खराब की केटेगिरी में आता है। 550 से 700 के बीच का सिबिल स्कोर को सही माना जाता है।
इन तरीकों से ठीक कर सकते हैं खराब सिबिल स्कोर -
एक से ज्यादा लोन लेने से बचें -
हमेशा याद रखें कि एक लोन पूरा होने के बाद ही दूसरा लोन लें। सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) को गिरने से बचाने के लिए एक लोन चुकाने के बाद ही दूसरे लोन के लिए आवेदन करें। एक साथ कई लोन लेने पर आर्थिक तंगी के चलते कई बार समय पर किस्त नहीं चुका पाते हैं और किस्त बाउंस होती चली जाती है। इस स्थिति पर सीधा असर सिबिल स्कोर पर पड़ता है। ऐसे में आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।
कम समय के लिए लोन न लें-
जब भी आपको लोन लेने (Loan News) की जरूरत पड़ती है तो छोटी अवधि का लोन न लेते हुए लंबी अवधि का कर्ज लेने का प्रयास करें। इससे आपकी EMI कम रहेगी और आप समय पर कर्ज का आसानी से भुगतान कर पाएंगे। EMI भुगतान में देरी या चूक न करने से आपका सिबिल स्कोर भी खराब नहीं होगा।
समय पर करें किस्तों का भुगतान -
आपका बकाया लोन सिबिल स्कोर (cibil score) को प्रभावित करता है। इसलिए, EMI भुगतान में अनुशासन बनाए रखें। EMI भुगतान में देरी होने पर शुल्क लगता है इसके साथ ही आपका सिबिल सकोर भी बिगड़ता है। ऐसे में यह ध्यान जरूर रखें कि किसी भी हालत में लोन की किस्त बाउंस न हो पाए।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी -
क्रेडिट कार्ड (credit card) का इस्तेमाल करते समय सीमा का ध्यान जरूर रखें। क्योंकि क्रेडिट उपयोग अनुपात का आपके क्रेडिट स्कोर पर सीधा प्रभाव पड़ता है। बता दें कि निर्धारित लिमिट के अंदर ही क्रेडिट (credit card Limit) का इस्तेमाल करें।
यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर बेहतर बना रहेगा। वहीं, अगर आप लिमिट से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं और समय पर किस्त नहीं भरते हैं तो सिबिल स्कोर खराब हो सकता है और ऐसी स्थिति में लोन मिलना भी मुश्किल हो जाता है।