home page

Reserve Bank of India : 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की जरूरी गाइडलाइन

500 Rupees Update : आरबीआई की ओर से इंडियन करेंसी को लेकर समय समय पर गाइडलाइन जारी की जाती हैं। हाल ही में 500 रुपये के नोट (500 Rupees Note) को लेकर आरबीआई ने गाइडलाइन (RBI Guidelines for 500 rupees) जारी की है। लोगों में इस नोट को लेकर हो रही चर्चाओं पर नई गाइडलाइन जारी होते ही विराम लग गया है। 

 | 
Reserve Bank of India : 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की जरूरी गाइडलाइन

HR Breaking News - (RBI Guidelines)। पिछले दिनों ही आरबीआई ने 2000 के नोट को लेकर गाइडलाइन जारी की थी। अब 500 के नोट (500 Rupees Note update) को लेकर बड़ा अपडेट जारी करते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। मार्केट में 500 के नोट को लेकर कई तरह की चर्चाओं के बाद आरबीआई ने यह कदम उठाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India ) ने इस बार 500 के नोट को लेकर कई अहम बातें भी बताई हैं, जिनके बारे में हर नागरिक को जानना जरूरी है।

 

 

आरबीआई ने लोगों से की यह अपील-

 


सोशल मीडिया सहित मार्केट में 500 के नोट (500 Rupees Notes) को लेकर चर्चाएं हो रही थी क इनमें से कुछ नोट नकली भी हैं। स्टार वाले नोट (500 Rupees star Notes) को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं। अब आरबीआई ने 500 के असली नकली नोट (500 Fake Note) में फर्क जानने के लिए गाइडलाइन जारी की है।

इसमें आरबीआई ने इस नोट के असली होने की पहचान (asali note ki pahchan) के बारे में संकेत व चिह्न भी बताए हैं। इसके साथ ही लोगों को नकली नोटों व अफवाहों से दूर रहने की भी अपील लोगों से की है।

 

बैंकों तक भी पहुंच जाते हैं नकली नोट-


ऐसा नहीं है कि केवल मार्केट में ही नकली नोट (500 ka asali note) हो सकते हैं, कई बार बैंक एटीएम (bank ATM) से भी नकली नोट निकल आते हैं। यहां तक कि बैंक तक भी नकली नोट पहुंचने से इन्कार नहीं किया जा सकता। जब एटीएम या कहीं और से आपके पास नकली नोट (how to identify fake notes) आता है तो परेशानी हो जाती है। ऐसे में कोई भी उस नोट को नहीं लेता। 

एटीएम से मिले नकली नोट तो क्या करें-


नकली नोटों के अलावा कटे फटे नोटों (mutilated notes) को भी लोग लेने से मना कर देते हैं। आपके लिए यह जानना जरूरी है कि असली नोट की पहचान क्या होती है। एटीएम से नकली नोट (nakli note kaise badle) निकलें तो संबंधित बैंक की ब्रांच में सबूत देकर आप इसे बदलवा सकते हैं, वहीं आप फटे-पुराने नोटों को बैंक (bank news) में जाकर बदलवा सकते हैं।

500 रुपये के असली नोट की पहचान - 

- RBI की गाइडलाइन (RBI update) के अनुसार महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले 500 रुपये के नोटों के पीछे लाल किले की तस्वीर और सामने की साइड पर गवर्नर के साइन हैं। 


- 500 रुपये के नए नोटों (RBI update on 500 rupees note) का बेस कलर स्टोन ग्रे है, जो इनकी अलग पहचान है। इससे पहले के पुराने नोटों को सरकार ने बंद कर दिया था, तब 1000 रुपये के नोट (1000 rupees note) भी बंद किए गए थे। नोटे में दिए गए जियोमैट्रिक पैटर्न देखकर भी इसके असली होने की पहचान की जा सकती है।


- 500 के असली नोट पर ट्रांसपैरेंट रूप में भी 500 लिखा हुआ है, इसके अलावा लेटेंट इमेज से आप इस नोट के असली (500 ka asali note) होने की पहचान कर सकते हैं। 


- देवनागरी लिपि में इस नोट की वैल्यू शब्दों व अंकों में दी गई है। 


- इस नोट का सिक्योरिटी थ्रेड नोट (500 ke note par update) को तिरछा करके देखने पर यह हरे व नीले रंग में बदल जाता है।  
- सूक्ष्म अक्षरों में इस नोट पर हिंदी में 'भारत' और अंग्रेजी में 'इंडिया' लिखा हुआ है। देश के कई हिस्सों में जालसाजों की ओर से 500 के नकली नोटों (fake note news) को  फैलाया जा रहा है। इसलिए इस नोट के असली होने की पहचान करनी जरूरी है।


- इस नोट की बैक साइड में स्वच्छ भारत का लोगो व ऐनक का निशान दिया गया है। आरबीआई (RBI latest news) का वचन, भाषायी पैनल से भी इसकी पहचान कर सकते हैं।