CIBIL Score : क्रेडिट कार्ड के कारण कैसे खराब होता है आपका सिबिल स्कोर, अधिकत्तर लोग करते हैं ये गलती
CIBIL Score का नाम तो अपनी सुना ही होगा। लोन लेते वक्त सिविल स्कोर एक अहम भूमिका निभाता है। अगर हमारा सिबिल स्कोर अच्छा है तो लोन मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन अगर सिविल स्कोर खराब है तो लोन मिलने में काफी दिक्कतें तथा फाइल रिजेक्ट भी हो सकती हैं। आइए आज आपको बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड के कार्ड किस तरह खराब होता है आपका सिबिल स्कोर।

HR Breaking News : (Credit Card Cibil Score) नई तकनीकी के इस दौर में ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में आपने देखा होगा कि क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। क्या आप जानते हैं की क्रेडिट कार्ड धारकों द्वारा की गई कुछ गलतियों से उनके सिबिल स्कोर पर काफी बुरा असर पड़ता है। आइए आज आपको बताते हैं इनके बारे में विस्तार से।
कई ऑनलाइन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए तथा अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का उसे करना काफी पसंद करते हैं। बीते दिनों के आंकड़े से पता चला है कि कुछ ही दिनों से क्रेडिट कार्ड के चलन में काफी तेजी हुई है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे क्रेडिट कार्ड यूजर्स द्वारा की गई एक गलती ख़राब करवा सकती है आपका सिबिल स्कोर...
इन गलतियों के कारण कम या खराब हो सकता है Cibil Score -
1) सिबिल स्कोर को सबसे पहले ये गलती खराब करती है कि अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल (credit card bill)समय पर नहीं कर रहे हैं। अगर आप किसी महीने बिल भर रहे हैं और किसी महीने नहीं भर रहे हैं या आपने लंबे समय से क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरा है, आपने बैंक वालों के कॉल (calls from bankers)उठाने बंद कर दिए हैं आदि। ऐसी स्थिति में इसका बुरा असर आपके सिबिल पर पड़ता है। इसलिए ऐसी गलती करने से बचना चाहिए।
2) कई लोग अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट (full credit card limit)खर्च कर देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। इसे ऐसे समझिए कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट अगर 2 लाख रुपये है तो आपको 50 हजार से 80 हजार रुपये तक ही खर्च करने चाहिए। अगर आप पूरी लिमिट खर्च कर देते हैं तो आप बैंक की नजर में काफी खर्चीले ग्राहक होते हैं। इससे भी आपके सिबिल स्कोर पर असर (Effect on CIBIL score)पड़ सकता है। इसलिए ऐसा करने से भी बचा जा सकता है।
क्या होता है CIBIL score कम होने पर?
अगर आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है तो इसका सीधा असर आपको मिलने वाले लोन या क्रेडिट कार्ड पर पड़ता है। आप इसे ऐसे समझिए कि अगर आपका सिबिल स्कोर तय लिमिट से कम हो जाता है तो फिर कोई भी बैंक या NBFC कंपनियां न तो आपका क्रेडिट कार्ड बनाती है और न ही आपको लोन देती है। इसलिए सिबिल स्कोर को बेहतर बनाए रखना जरूरी हो जाता है।
कितना होना चाहिए CIBIL score ?
750 से लेकर 900 तक का सिबिल स्कोर बेहतरीन की श्रेणी में आता है
650 से 749 तक का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है
500-649 तक का स्कोर औसत की श्रेणी में आता है
अगर आपका सिबिल स्कोर 300-499 के बीच है तो ये खराब स्कोर होता है जिस पर कोई बैंक लोन नहीं देता।