CIBIL Score : सिबिल स्कोर 600 से बढ़कर 750 होने में कितना लगेगा समय, खराब सिबिल स्कोर वाले जान लें ये जरूरी बात

HR Breaking News, Digital Desk- (Cibil Score Check Online) आपको लोन चाहिए और आप बैंक व वित्तीय संस्थाओं के चक्कर लगा रहे हैं. आपको बता दें कि बैंक या वित्तीय संस्थाएं (Banks or financial institutions) एक खास आधार पर लोन देने का फैसला करती हैं, जिसे सिबिल स्कोर कहते हैं. यह तीन अंकों की एक संख्या होती है, जो यह तय करती है कि आपको लोन (loan) मिलेगा या नहीं और मिलेगा तो कितना.
इसे क्रेडिट इनफॉर्मेशन रिपोर्ट (credit information report) भी कहते हैं. इस स्कोर में आपके लोन लेने और उसे चुकाने का पूरा इतिहास छिपा होता है. इसी नंबर के आधार पर बैंक यह तय करते हैं कि लोन चुकाने की आपकी साख कैसी है. सिबिल स्कोर या क्रेडिट इनफॉर्मेशन रिपोर्ट क्रेडिट इनफॉर्मेशन ब्यूरो लिमिटेड (Credit Information Bureau Limited) नामक एजेंसी तैयार करती है. इस एजेंसी को शॉर्ट फॉर्म में CIBIL या सिबिल भी कहते हैं.
कैसे पता चलेगा कि कैसा है स्कोर-
लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर जानना बहुत ज़रूरी है. यह स्कोर 300-900 के बीच होता है, और 700 से ज़्यादा का स्कोर अच्छा माना जाता है. आप CIBIL की वेबसाइट पर भुगतान करके या कई डिजिटल पेमेंट (digital payment) सेवाओं के ज़रिए मुफ्त में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको लोन मिलने की संभावना का अंदाज़ा हो जाता है.
सिबिल स्कोर में आपकी व्यक्तिगत जानकारी, आपके संपर्क का पता, आपके लोन लेने और उसे चुकाने का इतिहास, आपके लोन गारंटर बनने की जानकारी सभी शामिल होती है. इस स्कोर के नंबर से यह भी पता चलता है कि खास अवधि में आपने लोन लेने के लिए कहां-कहां आवेदन दिया, जो मंजूर या नामंजूर हुआ. लोन या क्रेडिट कार्ड (credit card) के लिए पूछताछ भी इस स्कोर के ठिकाने पर दर्ज होती है.
सिबिल स्कोर कमजोर है तो कितने दिनों में सुधरेगा-
यदि आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है, तो बैंक और वित्तीय संस्थाएं आपको लोन देने में झिझकेंगी या इनकार कर देंगी. अब लाख टके का सवाल यह है कि अगर स्कोर कम है तो यह कितने दिनों में और कैसे सुधरेगा, ताकि हमें लोन मिल सके.
क्रेडिट स्कोर सुधारने की कोई तय समय-सीमा नहीं है. जितना कम स्कोर होगा, उसे सुधारने में उतना ही ज़्यादा समय लगेगा. यदि आपका स्कोर 650-700 के बीच है, तो 750 तक पहुंचने में 4 से 12 महीने लग सकते हैं. यदि यह 650 से कम है, तो ऋण प्राप्त करने योग्य स्तर तक पहुंचने में एक वर्ष से अधिक का समय लग सकता है.
इसे सुधारने के लिए जरूरी है कि आप अभी तक लिए गए लोन और क्रेडिट कार्ड बकाये का तुरंत भुगतान (Prompt payment of loan and credit card dues) कर दें. उसके बाद क्रेडिट कार्ड से थोड़ी-थोड़ी खरीदारी कर महीने भर के अंदर चुका दें. अगर खराब सिबिल स्कोर के कारण आपको लोन लेने में परेशानी आ रही है तो सिबिल स्कोर पर ज्यादा ध्यान नहीं देने वाली आऱबीआई एप्रूव्ड डिजिटल लोन (RBI Approved Digital Loan) सेवाओं से छोटी राशि लेकर तुरंत लोन चुका दें. इससे आपका सिबिल स्कोर सुधरने (improve cibil score) लगेगा.