home page

CIBIL Score : कितने दिनों में सुधरता है खराब सिबिल स्कोर, जान लें सिबिल स्कोर ठीक करने का सॉलिड तरीका

CIBIL Score : खराब सि‍बिल स्‍कोर को सुधारा जा सकता है. लेकिन सवाल है कि खराब सिबिल स्कोर को ठीक होने में कितना समय लगता है? ये वो जानकारी है जो ज्यादातर लोगों को नहीं होती. आइए आपको बताते हैं कि आप अपनी फाइनेंशियल हेल्थ (finacial health) को कैसे और कितने समय में ठीक कर सकते है-

 | 
CIBIL Score : कितने दिनों में सुधरता है खराब सिबिल स्कोर, जान लें सिबिल स्कोर ठीक करने का सॉलिड तरीका

HR Breaking News, Digital Desk- क्या आपने कभी लोन के लिए आवेदन किया और बैंक (bank) ने मना कर दिया, या ऊंची ब्याज दर पर लोन मिला? इसकी मुख्य वजह अक्सर आपका खराब सिबिल स्कोर होता है. यह आपकी वित्तीय सेहत का एक रिपोर्ट कार्ड है. यदि आपका सिबिल स्कोर (cibil score) खराब है, तो बैंक आप पर भरोसा करने से हिचकिचाते हैं.

वे इसे एक बड़े जोखिम के रूप में देखते हैं, जिसके कारण या तो आपको लोन नहीं मिलता या अत्यधिक ऊंची ब्याज दरों का सामना करना पड़ता है, जो आपकी जेब पर भारी पड़ता है.

लेकिन अच्छी बात ये है कि खराब सि‍बिल स्‍कोर को सुधारा जा सकता है. लेकिन सवाल है कि खराब सिबिल स्कोर को ठीक होने में कितना समय लगता है? ये वो जानकारी है जो ज्यादातर लोगों को नहीं होती. आइए आपको बताते हैं कि आप अपनी फाइनेंशियल हेल्थ (finacial health) को कैसे और कितने समय में पटरी पर ला सकते हैं.

आपका फाइनेंशियल रिपोर्ट कार्ड: क्यों इतना जरूरी है CIBIL स्कोर?

सिबिल स्कोर आपके वित्तीय अनुशासन (Financial Discipline) का रिपोर्ट कार्ड है, जैसे स्कूल का रिपोर्ट कार्ड आपकी पढ़ाई का हाल बताता है. यह 300 से 900 के बीच का एक तीन-अंकीय नंबर होता है. बैंक लोन देने से पहले इसे देखते हैं ताकि यह पता चल सके कि आप कर्ज चुकाने के मामले में कितने भरोसेमंद हैं. यह स्कोर जितना ज़्यादा होता है, लोन मिलने की संभावना उतनी ही बेहतर होती है.

750 से ऊपर: बहुत अच्छा (Excellent) - लोन आसानी से और बेहतर शर्तों पर मिलता है.

650 से 749: अच्छा (Good) - लोन मिलने की संभावना अच्छी होती है.

550 से 649: औसत (Average) - बैंक लोन देने में हिचकिचा सकते हैं.

550 से नीचे: खराब (Poor) - लोन मिलना लगभग नामुमकिन होता है.

आखिर क्यों गिरता है CIBIL स्कोर?

आपका सिबिल स्कोर रातों-रात खराब नहीं होता. ये आपकी कुछ वित्तीय आदतों का नतीजा होता है:

EMI या क्रेडिट कार्ड बिल में देरी: ये सबसे आम और सबसे बड़ी गलती है.

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) का ज्यादा होना: अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹1 लाख है और आप हर महीने ₹70-80 हजार खर्च कर रहे हैं (यानी 70-80% CUR), तो यह स्कोर को गिराता है. इसे हमेशा 30% से नीचे रखें.

बार-बार लोन के लिए अप्लाई करना: जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, बैंक एक हार्ड इन्क्वायरी करता है, जिससे आपका स्कोर थोड़ा कम होता है.

लोन सेटलमेंट करना: लोन को 'क्लोज' करने की बजाय 'सेटल' करना एक बहुत बड़ी निगेटिव मार्किंग है. इसका मतलब है कि आपने पूरा पैसा नहीं चुकाया.

किसी के लोन गारंटर बनना: अगर मुख्य कर्जदार ने डिफॉल्ट किया, तो आपका सिबिल स्कोर भी बर्बाद हो जाएगा.

सबसे बड़ा सवाल: खराब CIBIL स्कोर कितने समय में सुधरता है?

ये समझना बहुत जरूरी है कि CIBIL स्कोर सुधारना कोई जादू की छड़ी नहीं है जिसे घुमाते ही सब ठीक हो जाएगा. ये एक धीमी और धैर्य वाली प्रक्रिया है. एक खराब सिबिल स्कोर को ठीक होने में कम से कम 6 महीने से लेकर 12 महीने तक का समय लग सकता है. अगर आपका स्कोर बहुत ज्यादा खराब है (जैसे 550 से भी नीचे) या आपने लोन सेटलमेंट किया है, तो इसे एक सम्मानजनक स्तर (700+) तक लाने में 18 से 24 महीने या उससे भी ज्यादा लग सकते हैं.

क्रेडिट ब्यूरो (जैसे CIBIL) बैंकों और NBFC से हर महीने आपका डेटा अपडेट करते हैं. जब आप लगातार 6-8 महीने तक EMI का समय पर भुगतान करते हैं, तो यह जानकारी ब्यूरो तक पहुंचती है. इसी निरंतर अच्छी आदत के कारण आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) धीरे-धीरे बेहतर होना शुरू होता है.

CIBIL स्कोर सुधारने का एक्शन प्लान-

- समय पर भुगतान की आदत डालें

- अपने सभी बिलों और EMI के लिए रिमाइंडर सेट करें. यह सबसे पहला और सबसे जरूरी कदम है.

- क्रेडिट कार्ड का कर्ज खत्म करें

- अगर क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा बिल है, तो उसे EMI में कन्वर्ट कराकर या किसी भी तरह से जल्द से जल्द चुकाएं.

 

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें-

साल में एक बार आप मुफ्त में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (credit report) देख सकते हैं. इसे चेक करें और देखें कि कहीं कोई गलती तो नहीं है. अगर कोई गलती दिखती है, तो तुरंत CIBIL को रिपोर्ट करें.

क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो...

अगर आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री 9credit history) नहीं है, तो एक छोटा कंज्यूमर लोन या FD के बदले एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लें और उसका बिल समय पर चुकाएं. इससे आपकी पॉजिटिव क्रेडिट हिस्ट्री (positive credit history) बननी शुरू हो जाएगी.

FAQs-

CIBIL स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है?

बैंक और वित्तीय संस्थान हर 30-45 दिनों में आपका डेटा क्रेडिट ब्यूरो को भेजते हैं. इसलिए आपके पेमेंट रिकॉर्ड को रिपोर्ट में दिखने में लगभग 1-2 महीने लग सकते हैं.

क्या लोन सेटलमेंट के बाद सिबिल स्कोर ठीक हो सकता है?

हां, हो सकता है, लेकिन इसमें बहुत समय लगता है. सेटलमेंट के बाद आपको बकाया राशि चुकाकर बैंक से 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' (No Dues Certificate) लेना चाहिए और लोन को 'क्लोज' कराना चाहिए. इसके बाद लगातार अच्छी क्रेडिट आदतें बनानी होंगी.

क्या मैं पैसे देकर अपना सिबिल स्कोर ठीक करवा सकता हूं?

यह एक बहुत बड़ा मिथक है कि कोई एजेंसी या व्यक्ति पैसे लेकर आपका सिबिल स्कोर ठीक कर सकता है. कानूनी रूप से ऐसा कोई तरीका नहीं है. आपका सिबिल स्कोर केवल अच्छी वित्तीय आदतों और समय पर भुगतान करने से ही सुधरता है.

News Hub