CIBIL Score : कितने दिन में सुधरता है बिगड़ा हुआ सिबिल स्कोर, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है सही जानकारी
CIBIL Score : बैंक किसी भी लोन (होम, ऑटो, या पर्सनल) को मंज़ूरी देने से पहले आपका सिबिल स्कोर (cibil score) देखते हैं. अगर आपका स्कोर कम है, तो लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है या ब्याज दरें ज़्यादा हो सकती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको अपनी इस खबर में क्रेडिट कार्ड सुधारने के कुछ तरीके बताने जा रहे है-

HR Breaking News, Digital Desk- बैंक किसी भी लोन (होम, ऑटो, या पर्सनल) को मंज़ूरी देने से पहले आपका सिबिल स्कोर (cibil score) देखते हैं. अगर आपका स्कोर कम है, तो लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है या ब्याज दरें ज़्यादा हो सकती हैं. अच्छा सिबिल स्कोर होने पर लोन जल्दी मिल जाता है और ब्याज दरें भी बेहतर मिलती हैं. (Cibil Score News)
हालांकि अगर आपका सिबिल स्कोर खराब भी है तो आप इसे दोबारा ठीक कर सकते हैं. लेकिन ये कितने दिनों में ठीक होता है, ये समझना बहुत जरूरी है क्योंकि सिबिल ठीक होना एक दिन का काम नहीं है. यहां जानिए इस बारे में.
पहले समझिए किन गलतियों से बिगड़ता है स्कोर-
सिबिल स्कोर खराब होने की कई वजहें हैं. सबसे आम है समय पर EMI या क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान न करना. इसके अलावा, लोन सेटलमेंट करना या क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (उपलब्ध क्रेडिट का कितना उपयोग करते हैं) को ज़्यादा रखना भी स्कोर बिगाड़ता है. इसके अलावा अगर आपने जॉइंट लोन (joint loan) लिया है या आप किसी के लोन गारंटर है और ऐसे में आपका जॉइंट अकाउंट होल्डर (joint account holder) या वो बॉरोअर जिसके लोन के आप गारंटर बने हैं, उसने कोई गलती की, तो आपके सिबिल पर भी बुरा असर पड़ता है.
कितने समय में बढ़ा सकते हैं क्रेडिट स्कोर-
अगर आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ गया है और आप इसे सुधारना चाहते हैं तो सबसे पहले ये समझिए कि क्रेडिट स्कोर को सुधारना कोई एक दिन का काम नहीं होता. इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्योंकि इसमें धीरे-धीरे सुधार होता है. आपके खराब क्रेडिट स्कोर के सुधार में कम से कम छह महीने से 1 वर्ष तक का समय लग सकता है.
अगर स्कोर ज्यादा कम है तो इसे बेहतर बनने में और भी ज्यादा वक्त लग सकता है. इसीलिए आपको पहले से ही सिबिल स्कोर को मेंटेन (cibil score maintain) करने और इसे समय-समय पर चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. ताकि अगर ये कम हो जाए तो आप समय रहते जरूरी कदम उठाकर इसे बढ़ा सकें.
क्रेडिट स्कोर सुधारने के तरीके-
- लोन लिया है तो ईएमआई तय समय पर दें.
- क्रेडिट कार्ड यूजर (credit card user) हैं तो उसकी अधिकतम लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्यादा खर्च न करें.
- क्रेडिट कार्ड के बिल को समय से चुकाएं.
- बार-बार और जल्दी-जल्दी अनसिक्योर्ड लोन (unsecured loan) न लें.
- किसी के लोन गारंटर बहुत सोच समझकर बनें.
- जॉइंट लोन (joint loan) लेने का फैसला भी ध्यान से लें.
- लोन सेटल किया है, तो जल्द से जल्द उसे क्लोज करवाएं.
- कभी लोन नहीं लिया तो एक छोटा सा लोन लेकर उसका रीपेमेंट समय से करें, ताकि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) बन सके.