CIBIL Score : 700 सिबिल स्कोर होने पर भी रिजेक्ट हो जाएगा लोन, जान लें जरूरी जानकारी

HR Breaking News - (CIBIL Score latest update)। एक अच्छा सिबिल स्कोर होने से बैंक आसानी से लोन को अप्रूव कर देता है हालांकि कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि अच्छा सिबिल स्कोर होने के बावजूद भी बैंक लोन एप्लीकेशन (Loan application) को रिजेक्ट कर देता है। इसके पीछे कई वजह हो सकती है। इन कारणों के बारे में जानकाररी होना काफी ज्यादा जरूरी है। आइए विस्तार से जानते हैं कि सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के अलावा बैंक किन कारणों से आपका लोन रिजेक्ट कर सकते हैं।
लोन रिजेक्ट होने की वजह-
आजकल ज्यादातर लोग अपनी जरूरतों की पुर्ती करने के लिए बैंक से लोन की मदद लेते हैं। कुछ लोग घर खरीदने (Home buying tips) के लिए होम लोन ले रहे हैं, तो कुछ लोग कार खरीदने के लिए कार लोन ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग अपनी निजी जरूरतों की पुर्ती करने के लिए सिर्फ पर्सनल लोन ही लेते हैं।
बैंक किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले सबसे पहले व्यक्ति का सिबिल स्कोर की ही जांच करता है। एक अच्छा सिबिल स्कोर (CIBIL Score latest update) होने की वजह से बैंक आसानी से लोन को अप्रूव कर देता है। हालांकि कई बार अच्छा सिबिल स्कोर होने के बावजूद भी बैंक लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसकी कई वजह हो सकती है।
नौकरी बदलने की वजह से रिजेक्ट हो सकता है लोन-
कई बर देखा जाता है कि कुछ लोग बार बार अपनी नौकरी को बदलते हैं, उन लोगों की लोन एप्लीकेशन बैंक रिजेक्ट कर सकता है। इसकी वजह इनकम (Income for home loan) में उतार-चढाव को बताया जाता है। नौकरी बदलने की वजह से इनकम भी घटती-बढ़ती है। इस स्थिति में बैंक लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर सकता है।
पहले से लोन लेने पर-
अगर आप पहले से ही एक या एक से ज्यादा लोन का भुगतान कर रहे हैं तो भी बैंक आपकी लोन की एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर सकता है। ऐसे में आपको पहले से ही लोन (Loan Tips) होने पर बैंक आपको दूसरा लोन चुकाने में सक्षम नहीं समझता है।
क्रेडिट रिपोर्ट में गड़बढ़ी होना बना सकता है कारण-
आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी जैसे लेट पेमेंट, डिफॉल्ट, (Loan default) गलत जानकारी या पेंडिंग सेटलमेंट जैसी चीजें भी आपके लोन के रिजेक्ट होना भी वजह बन सकती हैं।
गारंटर या को-एप्लिकेंट में परेशानी-
अगर आप को-एप्लिकेंट के साथ लोन (loan request) ले को लेते हैं और आपके को-एप्लिकेंट की क्रेडिट हिस्ट्री खराब है, तो भी आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है। इसके अलावा गारंटर का डिफॉल्टर होना भी लोन रिजेक्ट होने की वजह हो सकता है।