CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर की नो टेंशन, इन 5 तरीकों से तेजी से बढ़ जाएगा आपका सिबिल
CIBIL Score : होम लोन हो या पर्सनल लाेन इनके लिए अच्छा सिबिल स्कोर ज़रूरी है. दरअसल आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, उतनी ही आसानी से आपको बैंक लोन या क्रेडिट कार्ड देने के लिए तैयार हो जाएगा. लेकिन हम अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे यह स्कोर गिर जाता है-

HR Breaking News, Digital Desk- (Cibil Score) आज की महंगाई में लोन या क्रेडिट कार्ड हमारी ज़रूरत बन गए हैं. पर्सनल, होम या कार लोन हो, या फिर क्रेडिट कार्ड, इनके लिए अच्छा सिबिल स्कोर (क्रेडिट स्कोर) ज़रूरी है. जितना ज़्यादा स्कोर, उतनी बेहतर आपकी वित्तीय स्थिति. पर अक्सर हम ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे यह स्कोर गिर जाता है.
यहां हम आपको उन वजहों के बारे में भी बताएंगे जिससे आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) खराब हो सकता है. इसके साथ ही हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपना क्रेडिट स्कोर आसानी से सुधार सकते हैं. आइए जानते हैं बारे में...
क्रेडिट स्कोर ठीक रखना क्यों है जरूरी?
आपका सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, जो 24 महीने की क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होता है. 550 से 700 का स्कोर ठीक माना जाता है, जबकि 700 से 900 का स्कोर बहुत अच्छा होता है. यदि आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक है, तो आपको लोन या क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है. आसान शब्दों में, जितना बेहतर आपका सिबिल स्कोर होगा, बैंक आपको उतनी ही आसानी से लोन या क्रेडिट कार्ड देगा.
इन वजहों से खराब होता है सिबिल स्कोर-
- अगर आप कोई लोन लेते हैं और समय रहते उसका रीपेमेंट नहीं करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है.
- क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं जमा करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है.
- बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है.
- जब आप कम समय में कई नए लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो इससे आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है.
खराब क्रेडिट स्कोर होने से आपको कई तरह से नुकसान हो सकता है. आपको लोन और क्रेडिट कार्ड मिलने में दिक्कत आ सकती है, और अगर मिलते भी हैं, तो उन पर ब्याज दरें बहुत ज़्यादा होंगी. इससे घर या कार जैसी बड़ी चीज़ें खरीदने के लिए लोन लेना मुश्किल हो जाएगा. इतना ही नहीं, आपको लोन या क्रेडिट कार्ड देने से मना भी किया जा सकता है. अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा रखना भविष्य में वित्तीय सुविधाएं पाने के लिए बहुत ज़रूरी है.
क्रेडिट स्कोर कैसे सुधार सकते हैं?
यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं.इन आसान टिप्स से आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर बना सकते हैं और अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. हालांकि ये याद रखें कि क्रेडिट स्कोर रातोंरात नहीं बदलता है. अपने स्कोर में सुधार देखने में आपको कुछ समय लग सकता है
समय पर लोन का पेमेंट करें-
यह क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने का सबसे आसान तरीका है. अपने क्रेडिट कार्ड बिल (credit card bill), लोन (loan) और अन्य सभी लोन का भुगतान समय पर करें. यहां तक कि थोड़ी देरी भी आपके स्कोर पर असर डाल सकता है. इसलिए बिना लापरवाही किए लोन की ईएमआई (EMI) या क्रेडिट कार्ड बिल समय से पहले भर दें.आपके लोन पेमेंट का रिकॉर्ड (Payment record) जितना अच्छा होगा, क्रेडिट स्कोर भी उतना ही अच्छा रहेगा.
नए लोन के लिए सोच समझकर अप्लाई करें-
जब आप नए लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो हर बार आपकी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच की जाती है.यह आपके स्कोर को थोड़ा कम कर सकती हैं. इसलिए, कम समय में अलग-अलग लोन के लिए आवेदन करने से बचें.
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें-
यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती नहीं हैं, हर साल अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (credit report) चेक करें. यदि आपको कोई गड़बड़ी मिलती है, तो तुरंत इसे ठीक करवा लें.
अपने क्रेडिट यूज रेट को कम रखें-
आपके बैंक द्वारा उपलब्ध कुल क्रेडिट लिमिट (credit limit) की तुलना में आपके द्वारा उपयोग की जा रही राशि ही क्रेडिट यूज रेट है.आप अपनी क्रेडिट सीमा के 30 प्रतिशत से कम का उपयोग करें. उदाहरण के तौर पर, यदि आपकी क्रेडिट सीमा दस हजार रुपये है, तो आपको तीन हजार रुपये से अधिक का बकाया नहीं रखना चाहिए.
पुराना क्रेडिट कार्ड बंद न करें-
आपकी क्रेडिट हिस्ट्री आपके सिबिल स्कोर को सीधे प्रभावित करती है. एक अच्छी लोन हिस्ट्री बेहतर सिबिल स्कोर बनाने के लिए ज़रूरी है. आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) जितनी पुरानी होगी, आपका सिबिल स्कोर उतना ही बेहतर होगा. इसलिए, यदि आपके पास कोई पुराना क्रेडिट कार्ड अकाउंट (credit card account) है जिसका आप उपयोग नहीं करते हैं, तो उसे बंद न करें; यह आपके स्कोर को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है.
फ्री में चेक कर सकते हैं क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score for free)-
मोबाइल वॉलेट ऐप पेटीएम (Paytm) ने अब सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा शुरू की है. इसके जरिए यूजर्स अपनी पूरी क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते हैं, जिसमें एक्टिव क्रेडिट कार्ड और लोन अकाउंट की जानकारी भी शामिल होगी.