CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर के कारण नहीं मिल रहा लोन, इन 6 तरीकों से कर सकते हैं ठीक
CIBIL Score : जब आप होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) बहुत महत्वपूर्ण होता है. दरअसल सिबिल स्कोर यह तय करता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं और यदि मिलेगा, तो ब्याज दर कितनी होगी. ऐसे में अगर आपको खराब सिबिल स्कोर के कारण लोन नहीं मिल रहा है तो इन 6 तरीकों से आप ठीक कर सकते है स्कोर-

HR Breaking News, Digital Desk- (How to Boost Cibil Score) जब आप होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है और आपकी क्रेडिट योग्यता को दर्शाता है. सिबिल स्कोर यह तय करता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं और यदि मिलेगा, तो ब्याज दर कितनी होगी. यह स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (credit history), जैसे लोन और क्रेडिट कार्ड के रीपेमेंट, क्रेडिट उपयोग अनुपात, और अन्य वित्तीय लेनदेन के आधार पर बनता है. उच्च सिबिल स्कोर बेहतर लोन की संभावनाएं प्रदान करता है.
एक अच्छा सिबिल स्कोर (आमतौर पर 750 या इससे ज्यादा) लोन और क्रेडिट कार्ड हासिल करने की संभावना को बढ़ाता है. साथ ही अच्छा सिबिल स्कोर आपकी कम ब्याज दर को भी सुनिश्चित करता है. आइए जानते हैं सिबिल स्कोर बढ़ाने के पांच तरीकों के बारे में-
टाइम पर क्रेडिट कार्ड बिल और EMI का पेमेंट-
सिबिल स्कोर में रीपेमेंट इतिहास का महत्वपूर्ण योगदान होता है, जो लगभग 35% है। समय पर रीपेमेंट आपके वित्तीय व्यवहार की जिम्मेदारी को दर्शाता है और स्कोर को बेहतर बनाता है. इसलिए, अपने क्रेडिट कार्ड बिल और लोन की EMI को हमेशा निर्धारित तारीख से पहले चुकाने की आदत डालें. ऑटो-पे (Auto-Pay) सेट करने से आपके बैंक खाते से समय पर भुगतान होगा. यदि आप भुगतान में देरी कर रहे हैं, तो लेंडर से संपर्क करें और भुगतान योजना पर चर्चा करें. यह आपको डिफॉल्ट से बचाने में मदद करेगा.
क्रेडिट यूज रेश्यो (CUR) को कम रखें-
क्रेडिट यूज रेश्यो (Credit Utilization Ratio) आपके क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट के मुकाबले उपयोग की गई राशि का अनुपात है. यह सिबिल स्कोर का एक अहम कारक (करीब 30%) है. बेहतर यही होगा कि आपका CUR 30% से कम ही रहे. अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit card limit) का केवल 30 प्रतिशत या उससे कम ही यूज करें. उदाहरण के लिए यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख रुपये है तो एक बिलिंग सायकल में 30 हजार रुपये से ज्यादा खर्च नहीं करें. यदि आपकी खर्च करने की आदत ज्यादा है तो बैंक से क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का अनुरोध करें.