CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर के कारण नहीं मिल रहा लोन, जानिए लोन लेने का क्या है दूसरा तरीका
CIBIL Score : एक अच्छा CIBIL स्कोर (क्रेडिट स्कोर) आपको आसानी से लोन दिलाने में मदद करता है। वहीं, खराब CIBIL स्कोर होने पर कर्ज मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए, अपना CIBIL स्कोर अच्छा बनाए रखना ज़रूरी है। अगर आपको खराब सिबिल स्कोर के कारण लोन नहीं मिल रहा है... तो नीचे इस खबर में जान लें लोन लेने को दूसरा तरीका-

HR Breaking News, Digital Desk- CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। एक अच्छा CIBIL स्कोर (क्रेडिट स्कोर) आपको आसानी से लोन दिलाने में मदद करता है। इससे आपको बेहतर ब्याज दरें और अन्य सुविधाएं भी मिल सकती हैं। वहीं, खराब CIBIL स्कोर होने पर कर्ज मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए, अपना CIBIL स्कोर अच्छा बनाए रखना ज़रूरी है।
हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि लोन मिल ही नहीं सकता। चलिए अब उन तरीकों के बारे में बात करते हैं, जिसके जरिए खराब सिबिल स्कोर (cibil score) होने पर भी लोन मिल सकता है।
ऐसे पाएं खराब सिबिल स्कोर पर लोन-
ज्वाइंट लोन का लें सहारा- आप खराब क्रेडिट स्कोर (credit score) के बावजूद भी ज्वाइंट लोन (संयुक्त ऋण) के जरिए लोन ले सकते हैं। इसमें महत्वपूर्ण यह है कि आपका सह-आवेदक (जो आपका पार्टनर बन रहा है) का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। ज्वाइंट लोन लेने से आप पर लोन का बोझ भी कम होता है, जिससे कम क्रेडिट स्कोर (credit score) वाले व्यक्ति के लिए भी लोन प्राप्त करना आसान हो जाता है। (joint loan)
छोटे NBFC की लें मदद- छोटे फाइनेंशियल संस्थान खराब क्रेडिट स्कोर (credit score) होने पर भी लोन मुहैया करा देते हैं। हालांकि ये संस्थाएं ऐसी स्थिति में ब्याज दर ज्यादा लेती हैं।
सिक्योर्ड लोन- सोने पर बैंक से लोन लेना एक आसान विकल्प है; कोई भी बैंक (bank) इसके लिए मना नहीं करेगा। आप सोने के अलावा अन्य सिक्योर्ड लोन (जैसे संपत्ति या शेयर के बदले) का विकल्प भी चुन सकते हैं। बैंक आमतौर पर अनसिक्योर्ड लोन की तुलना में सिक्योर्ड लोन आसानी से देते हैं, क्योंकि इनमें जोखिम कम होता है। (secured loan)
इसके साथ ही अगर कम अमाउंट (amount) का लोन लें, तो भी इसके मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। वहीं अगर आप बैंक को ये दिखा सकते हैं कि आपके पास एक स्थिर इनकम (Income) है, तो भी आपको लोन मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।