CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर के कारण नहीं मिल रहा लोन, बैंक से इस तरीके से ले सकते हैं पैसे
Loan without CIBIL Score : बैंक से लेनदेन आज के समय की जरूरत बन चुकी है। हर छोटी बड़ी ट्रांजेक्शन हम आज के समय में मिनटों में एक क्लीक में कर सकते हैं। बैंकों के लेनदेन में करोड़ों लोग लोन भी लेते हैं। लोन (Bank Loan) आज के समय की जरूरत बन चुकी है। अपने पर्सनल कामों को करने के लिए हम लोन लेते हैं। होम लोन, पर्सनल लोन आदि प्रकार के लोन बैंक से लेते हैं, लेकिन जब लोन लेने जाते हैं तो हमारे बैंक से व्यवहार को बैंक देखता है। यह व्यवहार सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के माध्यम से सामने आता है। सिबिल स्कोर खराब है तो लोन नहीं मिल पाता। लेकि ऐसे भी तरीके हैं, जिनसे हम कम सिबिल स्कोर में भी लोन ले सकते हैं।
Hr Breaking News (CIBIL Score rules) : सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है। यह हमारी बैंक की क्रेडिट हिस्ट्री से बनता है। कम सिबिल स्कोर के कारण बैंक से लोन अप्रूव नहीं हो पाता है। आप लोन लेना चाहते हैं और आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आप लोन ले सकते हैं। इसके लिए कई तरीके हैं।
आपको हम बताते हैं कि आप कैसे अच्छा सिबिल स्कोर (loan on low CIBIL Score) न होने के बाद भी लोन ले सकते हैं। कैसे आप बैंक से लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
वैसे तो बैंक से लोन लेना इतना आसान नहीं है। बैंक लोन से देने से पहले उपभोक्ता के सामने कई शर्तें रखता है। बैंक उपभोक्ता के बारे में कई बातों को देखता है। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही बैंक लोन देता है। बैंक देखता है कि ग्राहक ने अपने बिल, अपनी ईएमआई (Loan EMi) टाइम पर भरी है या नहीं, ये सब सिबिल स्कारे से जांच किया जाता है। सिबिल स्कोर (CIBIL Score) ठीक नहीं है तो आपको लोन देने से मना किया जाता है, लेकिन कम सिबिल स्कोर (Credit Information Bureau (India) Limited) पर भी आप कई तरीकों से अलग अलग प्रकार के लोन ले सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि बिना सिबिल स्कोर के आप बैंक से कैसे लोन अप्रूव करवाएं।
ज्वाइंट लोन ले सकते हैं उपभोक्ता
अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score loan) अच्छा नहीं है तो ये तो नहीं होगा कि घर में किसी का सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है। इसलिए आप अपने घर में या कहीं दोस्ती में अच्छा सिबिल स्कोर देखकर उनको मनाकर ज्वाइंट होम लोन (joint home loan) ले सकते हैं। ऐसे में आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है और उनका सिबिल स्कोर अच्छा है तो वह गारंटर के तौर पर काम करेगा और आपको लोन मिल जाएगा।
सोने पर लें लोन
कई बार लोगों को पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ जाती है। लेकिन सिबिल स्कोर (Gold loan on CIBIL Score) खराब है। ऐसे में आपके गहने आपके काम आ सकते हैं। आप गोल्ड लोन ले सकते हैं। बैंक या अन्य फाइनेंसियल संस्थाएं गोल्ड लोन आसानी से उपलब्ध करा देती हैं। गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है। सोने की 75 फीसदी कीमत पर आपको आसान गोल्ड लोन मिल सकता है।
खराब CIBIL Score वाले सैलरी लोन
आपका CIBIL Score अच्छा नहीं है, न आपके पास गहने हैं और आप किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तो वहां से सैलरी लोन ले सकते हैं। कई कंपनियां एडवांस में सैलरी देती हैं। एडवांस सैलरी (salary loan ) के लिए आप अपनी कंपनी में एप्लाई कर सकते हैं। इसमें अच्छी बात यह भी होती है कि कंपनी कोई ब्याज नहीं लेती है। आपकी सैलरी से लोन कटता रहता है। ईएमआई के माध्यम से यह चलता रहता है।
कम सिबिल स्कोर (CIBIL Score) है, ना गोल्ड है और न ही नौकरी तो भी आप अपनी जरूरत पूरा करने के लिए नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के माध्यम से लोन ले सकते हैं। इन कंपनियों की ब्याज दरें ज्यादा होती हैं, लेकिन आप अपनी मजबूरी में यहां से पैसों की साद सकते हैं।
CIBIL Score खराब होने पर निवेश पर लोन
कई लोग अपने रुपये को निवेश करते रहते हैं। कम सिबिल स्कोर (CIBIL Score low) है तो आप बैंक से इन निवेशों को पर भी लोन ले सकते हैं। एफडी, एलआईसी, पीपीएफ आदि डिपॉजिट (loan on FD LIC PPF) पर बैंक लोन देते हैं। यहां से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। इसके अलावा किसी चीज को गिरवी रखकर भी लोन लिया जा सकता है।