CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर के कारण बैंक से नहीं मिल रहा लोन, जानिए कुछ ही दिनों में कैसे कर सकते हैं ठीक
CIBIL Score : अगर खराब सिबिल स्कोर के कारण आपको बैंक से लाेन नहीं मिल रहा है तो ये खबर आपके फायदे की है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिन्हें जान लेने के बाद आप आप आसानी से अपने खराब सिबिल स्कोर को ठीक कर सकते है-

HR Breaking News, Digital Desk- क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कम होने पर, सबसे पहले सिबिल रिपोर्ट से इसकी वजह जानें. आप बैंक या CIBIL की वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म (online form) भरकर और मामूली भुगतान करके यह रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं. ऑथेंटिकेशन के बाद, आप अपनी क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं या इसे ईमेल पर मंगा सकते हैं.
Cibil रिपोर्ट मंगाए-
क्रेडिट स्कोर कम होने पर, सबसे पहले सिबिल रिपोर्ट प्राप्त करके इसका कारण जानें. आप इसे बैंक या CIBIL की वेबसाइट से एक छोटा-सा शुल्क देकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर मंगवा सकते हैं. प्रमाणीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आप अपनी क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं या इसे ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं. यह आपको अपनी वित्तीय स्थिति को समझने और सुधारने में मदद करेगा.
Cibil Score में कहां होती है गड़बड़ी?
आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में आपके बैंक अकाउंट, लोन और क्रेडिट कार्ड की विस्तृत जानकारी होती है. सिबिल स्कोर में अपनी पहचान और खाते की जानकारी सही होने पर, 'डीपीडी' (डेज़ पास्ट ड्यू) पर ध्यान दें. यह दर्शाता है कि आपने क्रेडिट कार्ड बिल या लोन भुगतान में कितने दिनों की देरी की है, जो आपके क्रेडिट स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है.
DPD बताता है कि किसी खास महीने में आपने क्रेडिट कार्ड के बकाए या लोन की EMI में देरी की है. अगर यह ‘000’ से ज्यादा है तो सिबिल स्कोर प्रभावित होता है. इसके अलावा ‘रिटेन-ऑफ’ या ‘सेटल्ड‘ के नीचे लिखी जानकारी यह बताती है कि आपने बीते दिनों कहां-कहां डिफॉल्ट किया है और सिबिल स्कोर के घटने की प्राथमिक वजह भी यही होती है.
Cibil Score अगर गलत है तो क्या करें?
बैंक आपके लोन अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां सिबिल को भेजते हैं और कभी-कभार रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में गलतियां भी होती हैं. बैंकों की इन गलतियों के कारण भी आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) घट जाता है. सिबिल स्कोर में कभी-कभार ऐसा देखने में आता है कि जो लोन आपने चुका दिया है वह भी बकाया प्रदर्शित होता है या फिर अपर्याप्त अकाउंट बैलेंस दिखाता है.
डिस्प्यूट फॉर्म भरें-
अगर आपके CIBIL स्कोर में कोई गलती है, तो आप CIBIL की वेबसाइट पर डिस्प्यूट रिक्वेस्ट फॉर्म (dispute request form) भरकर अपना पक्ष रख सकते हैं। CIBIL का डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन सेल (dispute resolution cell) आपके आवेदन पर विचार करेगा और संबंधित कर्जदाता से संपर्क करेगा। CIBIL स्कोर में हुई गलती को सुधारने में लगभग 30 दिन का समय लगता है।
होती है पहचान चोरी-
कुछ गंभीर गलतियां भी होती हैं, जैसे आपने कोई लोन लिया ही नहीं और सिबिल रिपोर्ट (cibil report) में वह बकाया प्रदर्शित हो रहा है. यह पहचान चोरी होने का मामला हो सकता है. ऐसे मामलों पर नजर पड़ते ही सिबिल को सूचित किया जाना चाहिए. सिबिल भी ऐसे मामलों को तरजीही तौर पर देखता है.
यहां करें शिकायत-
इस संदर्भ में बैंक के नोडल अफसर के पास लिखित शिकायत भी करें कि या तो बैंक गलती सुधारे या फिर उस गलत एन्ट्री के बारे में पूरा विवरण दे. अगर सिबिल या बैंक आपके निवेदन पर 30 दिनों तक कोई रेस्पांस नहीं देते हैं तो आप इसकी शिकायत बैंक लोकपाल से www.bankingombudsman.rbi.org.in कीजिए.
गलतियों से बचने के लिए क्या करें-
सिबिल स्कोर (CIBIL Score) की गलतियां सुधारने के बाद, क्रेडिट कार्ड बिलों (credit card bill) और लोन EMI का भुगतान हमेशा समय पर करें। नए क्रेडिट कार्ड या लोन (loan) के लिए आवेदन करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करें। इन आदतों से आपका सिबिल स्कोर दुरुस्त रहेगा और भविष्य में लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।