CIBIL Score : अब लोन लेने में नहीं होगी मुश्किल, सिबिल स्कोर को लेकर RBI ने बनाए नए नियम
CIBIL Score New Rules : बैंक ग्राहकों को लोन लेते समय खुद का ही सिबिल स्कोर आगे आ जाता है और इस कारण अक्सर लोन लेने से वंचित हो जाते हैं। अब आरबीआई ने सिबिल स्कोर (cibil score update rules) को लेकर नए नियम तय कर दिए हैं। बैंक ग्राहकों को अब लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। चलिये खबर में जानते हैं सिबिल स्कोर को लेकर क्या हैं आरबीआई के नए नियम।

HR Breaking News - (RBI New Rules) लोन प्रक्रिया शुरू होने से लेकर लोन दिए जाने व ईएमआई तय करने तक में सिबिल स्कोर का सबसे बड़ा रोल होता है। इस लंबी प्रक्रिया में कहीं न कहीं लोन लेने वाले को किसी न किसी दिक्कत का सामना सिबिल स्कोर (cibil score ke niyam) को लेकर करना ही पड़ जाता है। अब आरबीआई ने सिबिल स्कोर से जुड़े खास नियम बनाए हैं। इन नियमों को लागू करने के लिए निर्देश भी दिए जा चुके हैं। आरबीआई (RBI Rules for cibil score) के इस कदम को लोन लेने वालों के हित में बड़ा कदम बताया जा रहा है।
क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिए हैं निर्देश-
अब बैंक से लोन मिलना हर बैंक (bank loan news) ग्राहक के लिए और भी आसान हो जाएगा। इसका कारण है कि अब RBI ने सिबिल स्कोर से जुड़े नए नियम लागू करने के सीधे क्रेडिट सूचना कंपनियों (credit information companies) को ही निर्देश दे दिए हैं। हालांकि इन नियमों के लागू होने पर बैंकों की कार्यप्रणाली में भी सुधार होगा।
अब रियल टाइम सिबिल स्कोर करेगा काम-
कोई ग्राहक बैंक में लोन लेने जाता है तो सबसे पहले उसका सिबिल स्कोर चेक (how to check cibil score) किया जाता है। यह सिबिल स्कोर 15 दिन की अवधि में अपडेट हुआ होता है, यानी माह में सिर्फ दो बार। अब नए नियम के अनुसार क्रेडिट सूचना कंपनियां बैंकों को सिबिल स्कोर (cibil score news) की जानकारी रियल टाइम में देंगी। यानी जब कोई लोन लेने बैंक जाएगा तो बैंक ग्राहक के तुरंत के लेटेस्ट सिबिल स्कोर (cibil score latest rules) को देख सकेगा।
RBI के डिप्टी गवर्नर ने कही यह बात-
रियल टाइम सिबिल स्कोर (real time cibil score) का फायदा यह होगा कि अब लोन देते समय बैंक अपना जोखिम कम कर सकेंगे। यह बात आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव (RBI Deputy Governor M Rajeswara Rao) ने कही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि अब कंपनियों को सिबिल डेटा तुरंत भेजना होगा, इसमें देरी नहीं की जानी चाहिए।
बैंकों में सुधरेगा कामकाज -
क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां अब सिबिल स्कोर (cibil score ke nye niyam) को अपडेट करने के लिए 15 दिन का इंतजार नहीं करेंगी। बैंकों में इस नियम के लागू होने के बाद कामकाज सुधरेगा व ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही आरबीआई (reserve bank of india) ने लोन प्रोसेस को आसान बनाने की सलाह दी है।