home page

CIBIL Score : अब लोन लेने के लिए इतना सिबिल स्कोर जरूरी, बैंक में जाने से पहले जान लें जरूरी बात

CIBIL Score for loan : व्यक्ति को पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। ऐसे में कई लोग बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं। लोन देने से पहले बैंक या लोन देने वाली वित्तीय संस्था की ओर से आपका सिबिल स्कोर (loan ke liye cibil score) चैक किया जाता है। इसके बाद ही लोन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाता है। अब लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी है, जानिये इस खबर में।

 | 
CIBIL Score : अब लोन लेने के लिए इतना सिबिल स्कोर जरूरी, बैंक में जाने से पहले जान लें जरूरी बात

Hr Breaking News (CIBIL Score for loan) : सिबिल स्कोर तीन अंकों की एक संख्या होती है। सिबिल स्कोर में आपके लोन लेने और उसे चुकाने का पूरा इतिहास छिपा होता है। आपको अपने सिबिल को मेंटेन रखना चाहिए। अच्छा सिबिल स्कोर (how much cibil score required for laon) आपके लिए लोन प्राप्त करने की संभावना को बढ़ा देता है। 
सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर 300-900 के बीच कैलकुलेट किया जाता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आपको लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए और आप सिबिल स्कोर (good cibil score) कैसे मेंटेन रख सकते हैं।

 

पहले समझिये NA/NH का अर्थ


सिबिल स्कोर को 300-900 के बीच कैलकुलेट किया जाता है। NA/NH का अर्थ ;'नोट अवेलेबल' या 'नो हिस्ट्री' से लिया जाता है। यानी कि या तो आपका सिबिल स्कोर लागू नहीं है या उस शख्स की कोई ट्राजेंक्शन हिस्ट्री नहीं है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड (credit card) है लेकिन आपने इसका इस्तेमाल नहीं किया है या कभी लोन नहीं लिया है, तो आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) नहीं होगी।

 

CIBIL Score की खराब रेंज


सिबिल स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच होता है। अगर आपका स्कोर 300 से लेकर 550 की रेंज (CIBIL Score ki best range kitni hoti hai) में है तो इसका अर्थ है कि आपका सिबिल स्कोर खराब है। इससे यह स्पष्ट होता है कि आपको क्रेडिट कार्ड बिल या लोन की ईएमआई चुकाने में देरी हो गई है। इस कंडिशन में लोन के लिए  अप्लाई करने पर आपके डिफॉल्टर (loan default) बनने का जोखिम ज्यादा है। इसलिए इस सिबिल स्कोर में लोन के लिए अप्लाई न करना ही बेहतर रहता है, क्योंकि ऐसी स्थिति में कोई बैंक आपको पैसे नहीं देगा।

 

इतने अंकों का होता है उचित CIBIL Score


इसके अलावा अगर आपका सिबिल स्कोर 550 से लेकर 649 के बीच की रेंज में है तो इसे उचित यानी ठीक-ठीक सिबिल स्कोर (cibil score ki medium range) माना जाता है। यानी कि आप समय पर बकाया भुगतान करने के लिए प्रयासरत हैं। हालांकि इस कंडिशन में आपको लोन तो मिल जाएगा, लेकिन बैंक की ओर से महंगी ब्याज दरें लगाई जाएंगी। लोन को चुकाते (Loan EMI) समय भी आपको अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है।

 

650 – 750 सिबिल स्कोर पर लोन मिलने की संभावना


अगर आपका सिबिल स्कोर 650-750 की रेंज में है तो इसे आप समय पर ईएमआई का भुगतान करके और भी बढ़ा सकते हैं। इतने सिबिल स्कोर (cibil score kaise sudhare) वालों के लिए अच्छा चांस इसे बढ़ाने का होता है। इस रेंज के सिबिल स्कोर को जल्दी बढ़ाया भी जा सकता है। 
अगर आपका सिबिल स्कोर 650 से लेकर 750 के करीब रहता है तो इस स्कोर पर बैंक या ऋणदाता आपके क्रेडिट एप्लीकेशन पर आपको लोन प्रोवाइड करा सकते हैं। हालांकि, लोन के लिए ब्याज दर पर बेस्ट डील पाने के लिए अभी भी आपको सिबिल स्कोर (cibil score kab khrab hota hai) पर और ध्यान देने की जरूरत है।

 

लोन लेने के लिए इतना CIBIL Score है बेस्ट


750 के ऊपर का सिबिल लोन लेने के इच्छुक लोगों के लिए बेस्ट हो सकता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 – 900 के दायरे में है तो इसे एक बेस्ट क्रेडिट स्कोर (best CIBIL Score range) माना जाता है। बैंकों को भी इससे पता चलता है कि आप अपने क्रेडिट का भुगतान नियमित रूप से नियमानुसार करते हैं और आपकी पेमेंट हिस्ट्री शानदार है। 
अगर आपका सिबिल स्कोर (cibil score tips) इस बीच रहता है तो बैंक आपको लोन और क्रेडिट कार्ड भी आसानी से ऑफर करेंगे। एक अच्छा सिबिल स्कोर होने का मतलब सही आर्थिक कंडीशन से लिया जाता है। इस सिबिल स्कोर  पर आपकी ब्याज दरें भी कम होंगी। 

News Hub