CIBIL Score : एक बार खराब हुआ सिबिल स्कोर, ठीक होने में कितना लगेगा समय, जान लें सिबिल स्कोर बढ़ाने का सही तरीका
CIBIL Score : क्रेडिट स्कोर, जिसे सिबिल स्कोर भी कहते हैं, आपकी वित्तीय सेहत का अहम पैमाना है. आपको बता दें कि कम सिबिल स्कोर की वजह से बैंक (bank) ज्यादा ब्याज दरें लेते हैं, लोन में देरी होती है या कई बार लोन मिलता ही नहीं. हालांकि कुछ आसान तरीकों से आप अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं.-

HR Breaking News, Digital Desk- (Credit Score Tips) क्रेडिट स्कोर, जिसे सिबिल स्कोर भी कहते हैं, आपकी वित्तीय सेहत का अहम पैमाना है. देश में कई लोग ऐसे हैं जिनका क्रेडिट स्कोर 620 के आसपास होता है. इसे बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट ‘लो स्कोर’ मानती हैं. ऐसे में आपको लोन लेने में दिक्कत हो सकती है. कम स्कोर की वजह से बैंक (bank) ज्यादा ब्याज दरें लेते हैं, लोन में देरी होती है या कई बार लोन मिलता ही नहीं. हालांकि कुछ आसान तरीकों से आप अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक “कम क्रेडिट स्कोर हमेशा के लिए नहीं होता. समय पर भुगतान करें, क्रेडिट कार्ड (credit card) को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें, बार-बार लोन के लिए आवेदन न करें. छोटे-छोटे बदलावों से स्कोर बेहतर हो सकता है.”
क्यों है 620 स्कोर कम?
551-620 के बीच का सिबिल स्कोर 'कम' माना जाता है, जिससे महंगे लोन मिलते हैं या आवेदन खारिज हो सकते हैं. RBI के नए नियम के अनुसार, बैंकों को अब हर 15 दिन में ग्राहकों का डेटा अपडेट (data update) करना होगा. इसका मतलब है कि आपके अच्छे या बुरे वित्तीय व्यवहार का असर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट (credit report) पर बहुत जल्दी दिखाई देगा, जिससे वित्तीय संस्थानों को आपकी साख का सटीक और नवीनतम मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी.
क्रेडिट स्कोर सुधारने के आसान तरीके-
समय पर भुगतान करें – EMI या क्रेडिट कार्ड का पेमेंट लेट न करें. ऑटो-डेबिट सेट करें.
क्रेडिट लिमिट का 30% से कम इस्तेमाल करें – इससे आप जिम्मेदार नजर आते हैं.
सिक्योर और अनसिक्योर दोनों तरह के लोन रखें – जैसे होम लोन और क्रेडिट कार्ड का बैलेंस.
बार-बार नए लोन या कार्ड के लिए आवेदन न करें – इससे स्कोर पर असर पड़ता है.
पुराना क्रेडिट अकाउंट बंद न करें – लंबा क्रेडिट इतिहास स्कोर मजबूत करता है.
क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें – गलतियां दिखें तो तुरंत सुधार करवाएं.
कितने समय में सुधरेगा क्रेडिट स्कोर?
आप बताए गए तरीकों को अपनाकर कुछ ही महीनों में अपना क्रेडिट स्कोर (credit score) 650-700 के 'फेयर' रेंज में ला सकते हैं. यह आपको कम ब्याज दरों पर सस्ते लोन, बेहतर क्रेडिट कार्ड (credit card), और आकर्षक ऋण ऑफ़र प्राप्त करने में मदद करेगा, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.