home page

Credit Card Tips : क्रेडिट कार्ड में अगर मिनिमम ड्यू ही भर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, समझ लें इस कर्ज के जाल का पूरा गणित

Credit Card Minimum Due Payment : क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या समय के साथ-साथ बढ़ रही है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card Tips )का यूज कर रहे हैं और अगर मिनिमम ड्यू ही भरते हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। मिनिमम ड्यू को पे करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। ऐसा करने पर आप कर्ज के जाल के जाल में फंस सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि क्या है इसका पूरा केलकुलेशन।

 | 
Credit Card Tips : क्रेडिट कार्ड में अगर मिनिमम ड्यू ही भर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, समझ लें इस कर्ज के जाल का पूरा गणित

HR Breaking News - (Credit Card Tips) समय के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड के चलन में खूब तेजी आई है। हालांकि इससे लोगों की सुविधा बढ़ गई है, लेकिन ये आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो सावधान हो जाएं।

 

 

क्रेडिट कार्ड  का मिनिमम ड्यू पेमेंट (Minimum Due Payment ) करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड का यूज करना कैसे आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

कौन से हो सकते हैं बड़े नुकसान
 

दरअसल, सबसे पहले तो आप यह जान लें कि जब आप मिनिमम पेमेंट करते हैं, तो इससे लेट फीस से तो बचाव होता है, लेकिन आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score News)इससे नहीं बढ़ता है। अगर आप लंबे समय तक यही तरीका अपनाते हैं तो इससे दो बड़े नुकसान हो सकते हैं।

पहला नुकसान तो यह है कि आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है और दूसरा की आप भारी ब्याज दर के बोझ के जाल में फंस सकते हैं। जब भी आप क्रेडिट कार्ड का यूज (use of credit card)करते हैं तो बाद में उसका बिल चुकाना होता है।  

जब आप क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करते हैं तो उस समय आपको दो अमाउंट नजर आते हैं। इन दो अमाउंट में एक टोटल आउटस्टैंडिंग नजर आता है। इसके साथ ही मिनिमम अमाउंट ड्यू नजर आता है।


 

क्या होता है मिनिमम ड्यू अमाउंट 
 

मिनिमम अमाउंट (Minimum Due Amount kya hai)तब भर जाता है। जब आपके पास पूरा बिल चुकाने के पैसे नहीं होते हैं। आम भाषा में कहें तो मिनिमम अमाउंट आपके पूरे टोटल अमाउंट का कुल मिलाकर 5 प्रतिशत होता है।

किंतु अगर आपका टोटल आउटस्टैंडिंग अधिक है तो फिर मिनिमम अमाउंट ड्यू  (Minimum Due Amount)कम हो सकता है। अगर आप मिनिमम अमाउंट ड्यू भरते हैं तो इस पर कोई एक्स्ट्रा पेनल्टी नहीं लगती है।

यह तभी लगती है, जब आप बिल का पेमेंट करने में रह जाते हैं। वैसे तो देखा जाए मिनिमम अमाउंट ड्यू भरने से नुकसान ही झेलना पड़ता है।


जानिए क्या है क्रेडिट कार्ड के नियम
 

बता दें कि क्रेडिट कार्ड  से आप जो अमाउंट भरते हैं उसके बाद जो अमाउंट बचता है, उस पर आपको 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक मंथली इंटरेस्ट एक्स्ट्रा का भुगतान करना होता है। यानी देखा जाए तो साल भर में 30 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा ब्याज देना होता है।

इसके अलावा टोटल आउटस्टैंडिंग (Total Outstanding kya Hai) का अर्थ  है कि आपने अपने क्रेडिट कार्ड का महीने भर में जो अमाउंट खर्च किया है, उसका पूरा बिल चुकाना है।

कैसे फंस सकते हैं कर्ज के जाल में 
 

अगर आप समय से मिनिमम अमाउंट ड्यू (Minimum Amount Due) की भरपाई नहीं करते हैं तो बाद में आप कर्ज के जंजाल में फंस सकते हैं। इस अमाउंट का यूज इंटरेस्ट के भुगतान के लिए होता है। ऐसा करने से आपका प्रिंसिपल अमाउंट वैसा ही बना रहता है।

क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill) पर एक समय के 50 प्रतिशत तक ब्याज चुकाना पड़ सकता है। इसका असर यह होगा कि आपके क्रेडिट स्कोर पर उल्टा असर पड़ने के साथ-साथ यह अपराध की श्रेणी में भी डाल दिया जाता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है तो इससे अगली बार आपको लोन मिलना मुश्किल हो जाएगा।

समय से करें सभी बिलों का भुगतान
 

एक्सपर्ट ने भी इस बारे में अपनी राय दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि क्रेडिट का यूज तभी करना चाहिए जब आप इस बात पर संतुष्ट हो कि ड्यू डेट से पहले आप उसका भुगतान कर देंगे।

क्रेडिट कार्ड का यूज करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है और इसके यूज के साथ ही समय पर इसका पेमेंट भी कर देना चाहिए।

अगर किसी महीने आप पेमेंट (Credit Card Minimum Due Payment) का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो इसके लिए आप मिनिमम ड्यू की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, इसे आपको आदत नहीं बना लेना चाहिए।

News Hub