DA Hike Latest Update : 27 सितंबर को बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी

HR Breaking News, Digital Desk- 7th Pay Commission DA Hike : दिल्ली में आयोजित ग्रुप ऑफ 20 (G 20) के सफल और शानदार आयोजन के बाद देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर और खुशखबरी है। इनका डीए और डीआर में हाइक का इंतजार जल्द खत्म होने की संभावना है। सबकुछ ठीक रहा तो इस महीने यानी सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में केंद्र सरकार इन्हें सैलरी में इजाफे का बड़ा तोहफा दे सकती है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केन्द्र सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो नवरात्रि से पहले केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए ये एक बड़ा तोहफा हो सकता है।
आपको बता दें कि 7th Pay Commission के आधार पर केंद्र सरकार अमूमन हर 6 महीने पर पर डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) में रिवीजन करती है, महंगाई के कारण उनके कर्मचारी और पेंशनर्स के जीवन-यापन में कोई दिक्कत न हो। इसका ऐलान कभी भी हो, लेकिन महंगाई भत्ते में हर साल पहली बढ़ोतरी जनवरी और दूसरी जुलाई से लागू होता है।
महंगाई के आंकड़े को देकर केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार भी डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता 42 से उछलकर 46 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगी।
दरअसल केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI आंकड़ों के आधार पर करती है। पहले छमाही यानी जनवरी से जून 2023 के AICPI आंकड़ों में एकबार फिर बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद यह 46.24 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है।
ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि इनका डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। हालांकि आधिकारिक ऐलान के बाद ही साफ हो पाएगा की केंद्रीय कर्मचारियों के डीएम में इसबार कितनी बढ़ोतरी होती है।