home page

Daughter's Right to Property : पिता की संपत्ति में बेटी का अधिकार, लेकिन इस मामले में हो सकती है बेदखल

Women's Legal Rights in India know all about it: एक महिला होने के नाते आप कई रिश्तों में कई भूमिकाओं में होती हैं. क्या आप जानती हैं कि एक बेटी होने के नाते संविधान और कानून से आपको कौन कौन से अधिकार प्राप्त हैं? बेटियों से जुड़े सबसे विवादास्पद मामलों में संपत्ति में हिस्सा रहा है. आइए जानते हैं कानून महिला के संपत्ति के अधिकार पर, क्या कहता है. सुप्रीम कोर्ट की वकील से बातचीत के आधार पर.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। पारपंरिक रूप से घर-परिवार के रिश्ते नातों में विभिन्न रोल निभाने वाली औरत को यह पता ही नहीं होता था कि उसके संविधानसम्मत या कानूनसम्मत कुछ अधिकार भी हैं. अधिकारों के मामले में घर के पुरुषों द्वारा जो बता दिया जाता, जो दे दिया जाता, वह उसे स्वीकार लेती थी. वैसे लंबा समय भी नहीं हुआ है जब महिलाओं को उनके वाजिब हक दर्ज हुए, उन्हें बेटों के बराबर ही सेवाओं, सुविधाओं व वस्तुओं का हकदार माना गया. भारत में बेटी और बेटे दोनों को माता-पिता की संपत्ति में समान अधिकार है. हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम की अनुसूची के तहत, बेटी और बेटा दोनों प्रथम श्रेणी (Class I Heirs) के उत्तराधिकारी हैं और उन्हें समान हिस्सेदारी मिलती है. हमने महिलाओं को उनके वित्तीय अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक सीरीज शुरू की हुई है. इस बाबत हमने कानूनी मामलों के जानकारों से बात की और रिसर्च की.

आइए जानें शादी होने जाने के बाद बेटी के संपत्ति में क्या अधिकार हैं, क्या बेटी को संपत्ति या वसीयत से बेदखल किया जा सकता है, दादा दादी यानी पैतृक संपत्ति पर उसके क्या अधिकार हैं, बेटा या बेटी का हिस्सा कैसे तय होता है, पिता ने वसीयत की ही नहीं तो क्या होगा. ऐसे ही सवालों के जवाब आइए जानें... (यहां यह भी गौरतलब है कि कानून की व्याख्या कोर्ट करता है, इसलिए कई बार मामला की जरूरत के मुताबिक कोर्ट का जजमेंट कानून की व्याख्या के तहत हो सकता है)

शादी के बाद बेटी के संपत्ति में अधिकार पर क्या कहता है कानून…


सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिसरत वकील और नेशनल कमिशन फॉर वीमन (NCW) की पूर्व सदस्य डॉक्टर चारू वलीखन्ना के मुताबिक, आमतौर पर समाज में मान लिया जाता है कि यदि बेटी की शादी हो गई और उसे दहेज या स्त्रीधन के तौर पर सामान आदि इत्यादि दिया गया है तो वह अपने मायके (पिता) की संपत्ति में हक नहीं मांग सकती. लेकिन कानून यह नहीं मानता है और पिता की संपत्ति में बेटे को जितना अधिकार है, उतना ही अधिकार बेटी को भी है. चारू कहती हैं, अगर बेटी की शादी हो जाती है तो न तो उसके और न ही बेटे के अधिकार शादी पर खत्म होते हैं. बेटा और बेटी दोनों ही, प्रथम श्रेणी के उत्तराधिकारी बने रहेंगे.


बेटे या बेटी को किया जा सकता है बेदखल…


हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005 के अनुसार, वसीयत न होने की स्थिति में बेटी को भी बेटे के समान अधिकार है. यदि वसीयत है तो वसीयतकर्ता को पूरा अधिकार है कि वह जिसे चाहे संपत्ति की वसीयत कर दे. ऐसे में यह भी होता देखा गया है कि माता-पिता संपत्ति पर बेटे को अधिकार दे देते हैं और बेटियों को विरासत से बेदखल कर देते/कर सकते हैं. 

पैतृक संपत्ति और सेल्फ- अक्वॉयर्ड संपत्ति में अधिकार है या नहीं?


हिंदू उत्तराधिकार संशोधन अधिनियम 2005 में आने वाले ‘महिलाओं के संपत्ति के उत्तराधिकार’ के तहत अधिकार में पहले मुकाबले कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए. अधिनियम के तहत धारा 6 के प्रावधानों में संशोधन किया गया जिससे महिलाएं बेटों के समान समान रूप से सहदायिक अधिकारों (co-parcenary) की हकदार थीं. वे अपने पिता की पैतृक और स्व-कब्जे (self acquired) वाली संपत्ति के बंटवारे और कब्जे का दावा कर सकती हैं. पहले एक महिला को संयुक्त परिवार की संपत्ति में रहने का अधिकार था, लेकिन बंटवारा मांगने का अधिकार नहीं था, जिसे केवल पुरुष सदस्य ही मांग सकते थे. हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 में 2005 में संशोधन से पहले, एक बेटी सहदायिक नहीं थी और इसलिए, वह विभाजन का दावा करने की हकदार नहीं थी. अब यह बदल गया गया है. 


बेटी की मौत पिता से पहले होने पर…?


यह भी संभव है कि रोग बीमारी या दुर्घटना के चलते बेटी की मौत हो जाए. ऐसे में पिता की संपत्ति में बेटी की संतान को वही हक मिलेगा जो बेटी के जीवित होने पर बेटी को मिलता. यह बात जेंडर स्पेसिफिक नहीं है. बेटी और बेटा, दोनों की मौत पर यही कानून लागू होता है. 

बिना वसीयत किए पिता की मौत होने पर…?


पिता का वसीयत लिखकर गुजरना, और पिता का बिना वसीयत किए गुजर जाना, कानून में ये दो अलग अलग परिस्थितियां हैं. वसीयत कर दी गई है तो इसी हिसाब से हक मिलेगा लेकिन यदि नहीं की थी और मौत हो गई थी, घर के मुखिया यानी पिता या पति का बिना वसीयत किए निधन हो जाता है तो विरासत की संपूर्ण हकदार पत्नी होती है. पत्नी जो अब विधवा हो चुकी है. अब यह पत्नी पर निर्भर करता है वह इस संपत्ति पर किसे क्या हक देती है.