home page

Dearness : 5 महीने बाद आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत, खाने पीने की चीज हुई सस्ती

Dearness : आपको बता दें कि महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों और सरकार को बड़ी राहत मिली है. लगातार दूसरे महीने देश में खुदरा महंगाई 6 फीसदी से कम पर आ गई है. खास बात तो ये है कि अक्टूबर के महीने में खुदरा महंगाई के आंकड़ें 5 फीसदी से भी कम देखने को मिले हैं...
 | 
Dearness : 5 महीने बाद आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत, खाने पीने की चीज हुई सस्ती

HR Breaking News, Digital Desk-  महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों और सरकार को बड़ी राहत मिली है. लगातार दूसरे महीने देश में खुदरा महंगाई 6 फीसदी से कम पर आ गई है. खास बात तो ये है कि अक्टूबर के महीने में खुदरा महंगाई के आंकड़ें 5 फीसदी से भी कम देखने को मिले हैं. सरकार ने सोमवार को महंगाई के आंकड़ें जारी किए हैं.

भारत में खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में वार्षिक आधार पर घटकर 4.87 फीसदी हो गई. सब्जियों की कीमतों में नरमी के कारण सितंबर में महंगाई दर 5.02 फीसदी पर आ गईं थी. महंगाई अभी भी भारतीय रिज़र्व बैंक के 4 फीसदी प्रतिशत एवरेज टरगेट से ऊपर बनी हुई है.

शहरी और ग्रामीण इलाकों में महंगाई-

शहरी और ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर 4.62 फीसदी और 5.12 फीसदी देखने को मिली, जो एक साल पहले इसी महीने में 6.50 फीसदी और 6.98 प्रतिशत से कम थी. आरबीआई, जिसने पिछली चार बैठकों में पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया था को को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में महंगाई औसतन 5.4 फीसदी रहेगी, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 6.7 फीसदी से कम है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अक्टूबर की शुरुआत में कहा था कि केंद्रीय बैंक जरुरत से ज्यादा सतर्क है और महंगाई को टारगेट के अनुरूप करने के लिए कदम उठाने के लिए तैयार है.

6 राज्यों में 4 फीसदी या कम है महंगई-

भले ही देश में महंगाई दर आरबीआई के औसत 4 फीसदी से ज्यादा है. वहीं देश में आधा दर्जन ऐसे राज्य हैं जहां पर महंगाई दर 4 या उससे कम फीसदी पर है. देश की राजधानी दिल्ली और छत्तीसगढ़ में खुदरा महंगाई 3 फीसदी से भी कम आंकी गई है. दिल्ली में रिटेल महंगाई 2.48 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 2.44 फीसदी देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश में महंगाई दर 4.05 फीसदी देखने को मिली जोकि औसत के बेहद करीब है.