Delhi NCR Property : एनसीआर के इस शहर में सोने से भी महंगी हो गई जमीन, 150 करोड़ में बिक रहे फ्लैट, बड़े बड़े बिजनेसमैन खरीद रहे प्रोपर्टी
Property Rate : एक तरफ सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दिल्ली एनसीआर और गुड़गावं में प्रॉपर्टी की कीमतें सातवें आसमान पर जा पहुंची है। यहां फ्लैट्स के रेट इतने ज्यादा हैं कि आम आदमी क्या अमीर आदमी भी फ्लैट खरीदने से पहले सौ बार सोचेगा। आईये जानते हैं -

HR Breaking News - (Delhi NCR Property)। राजधानी दिल्ली देश के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में आती है। यहां की बेहतरीन बुनियादी सुविधा और लग्जरी लाइफस्टाइल लोगों को आकर्षित करता है। पिछले काफी समय से रियल एस्टेट बाजार तेजी से ग्रोथ कर रहा है। ऐसे में दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं।
राजधानी क्षेत्र (NCR Property rate) का हिस्सा गुड़गांव या गुरुग्राम कई मायनों में दिल्ली को भी पीछे छोड़ रहा है। जब बात सबसे पॉर्श इलाकों की होती है तो दिल्ली का लुटियंस जोन देश में सबसे आगे है। लेकिन गुड़गांव में पेंट हाउस (Gurgaon Penthouse Flat Rates) ने लुटिंयस जोन को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, पेंट हाउस में फ्लैट 150 करोड़ रुपये में बिक रहे हैं।
दिल्ली के लुटियंस जोन से आगे निकला गुड़गांव का यह शहर -
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 के दौरान गुड़गांव ने सबसे महंगा रियल एस्टेट (Real Estate) ट्रांजेक्शन देखा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि यह शहर दिल्ली के लुटियंस दिल्ली (Delhi Lutyens Zone) से आगे निकल गया है। इस शहर में मकानों की कीमत मुंबई, लंदन और दुबई जैसे बड़े महानगरों जितनी हो गई है।
हाल ही में सामने आए आंकड़ों में पता चला है कि साल 2024 में गुड़गांव में 150 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा की तीन प्रॉपर्टी सेल (Most Expensive Property) हुई हैं। इस साल यानी 2025 की बात करें तो गुड़गांव में 190 करोड़ रुपये के पेंटहाउस की बिक्री हुई है। बता दें कि यह इस साल का सबसे महंगी प्रॉपर्टी ट्रांजेक्शन में से एक है।
प्रॉपर्टी निवेशकों को आकर्षित कर रहा ये शहर -
डीएलएफ होम डेवलपर्स (DLF Home Developers) के ज्वाइंट मैनेजिंग डाइरेक्टर आकाश ओहरी ने बताया है कि गुड़गांव अब भूगोल से संबंधित खरीद की कहानी नहीं रह गया है। गुड़गांव (Gurgaon Property Rates) में आने वाले निवेश दुनिया भर से और निश्चित रूप से पूरे देश से हैं। हमारे पास प्रमुख शहरों और टियर 2 शहरों से खरीदार हैं।"
एक प्रोजेक्ट में 11,816 करोड़ की बिक्री
डीएलएफ के नवीनतम सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट द डहलियास (The Dahlias) में 11,816 करोड़ रुपये ($1.37 बिलियन) की सेल हुई है।
मार्केट रिसर्च फर्म सीआरई मैट्रिक्स CRE Matrix के मुताबिक यह पहली बार है जब किसी एक प्रोजेक्ट में एक तिमाही के भीतर 100 बिलियन रुपये ($1.16 बिलियन) की बिक्री की है। यह प्रदर्शन गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) सहित अन्य डेवलपर्स से आगे है, जिसने Q4FY24 के लिए 9,519 करोड़ रुपये की बिक्री की सूचना दी, और प्रेस्टीज ग्रुप ने Q2FY24 के लिए 7,092 करोड़ रुपये की बिक्री की।
गुड़गांव में प्रॉपर्टी की कीमत दुबई और लंदन के बराबर -
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओहरी का कहना है कि डेटा विश्लेषण कंपनियों गुड़गांव की प्रॉपर्टी (Property Rates) कीमतों की तुलना दुबई और लंदन जैसे बड़े देशों से करना शुरू कर दिया है। उनके अनुसार 'गुड़गांव (Gurgaon Property Rates) में जिस तरह से बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाया जा रहा है, हवाई अड्डे से निकटता, फॉर्च्यून 500 कंपनियों में से अधिकांश की उपस्थिति, एक बहुत ही मजबूत ऑफिस बिजनेस, लीजर, हॉस्पिटेलिटी, रहने के लिए सबसे अच्छे मकान, जीवन की गुणवत्ता जो आज गुड़गांव अपने समग्र रूप में देता है, वह कुछ ऐसा है जो इस विकास को गति दे रहा है।
डीएलएफ ने बना दिया रिकॉर्ड -
DLF ने 9 सप्ताह में ही 1.85 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्र में फैली परियोजना की 173 इकाइयां बेची हैं। इस बिक्री में कंपनी ने कारपेट एरिया पर 1,05,000 रुपये प्रति वर्ग फीट की औसत कीमत हासिल की है।
कंपनी के पास अभी भी प्रोजेक्ट में बिक्री के लिए 2.7 मिलियन वर्ग फीट जगह उपलब्ध है। इससे कंपनी को 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो सकती है। कंपनी ने द डहलियास में ओपनिंग क्वार्टर के दौरान 11,816 करोड़ रुपये की नई बुकिंग की।