Employees Update : कर्मचारियों के लिए RD और FDR की ब्याज में बढ़ोतरी, होगा मोटा फायदा
Employees Update : अगर आप कर्मचारी है तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल सरकार की ओर से आए एक अपडेट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि कर्मचारियों के लिए अब आरडी और एफडीआर की बढ़ोतरी की गई है। जिसके चलते कर्मचारियों को फायदा मिलेगा...

HR Breaking News Digital Desk- हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सहकारी ऋण एवं बचत गैर कृषक सभा समिति ने कर्मचारियों के लिए आरडी और एफडीआर की ब्याज दर में एक फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। सचिवालय में आयोजित सभा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
अब आरडी में 8 फीसदी जबकि एफडीआर में 8.50 फीसदी ब्याज लगेगा। पहले आरडी में सात फीसदी, जबकि एफडीआर में 7.50 फीसदी ब्याज था। समिति के इस फैसले से सचिवालय के 1,600 कर्मचारियों को फायदा होगा।
सभा के अध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने कहा कि सभा समिति की सालाना 45 करोड़ रुपये की टर्न ओवर है। कर्मचारियों को आठ लाख रुपये तक लोन देने का फैसला लिया है। अब कर्मचारियों को 12 फीसदी ब्याज पर पैसा दिया जाता था। इससे पहले यह 13 फीसदी था। बड़ी बात यह है कि सभा समिति से ऋण लिए जाने पर इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है।
इसके अलावा बैठक में सभा समिति के आय और व्यय पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष सुरेंद्र मोहन, महाप्रबंधक पवन धारटा, निदेशक उपमन्यु वर्मा, नरेश रतन, दीपक, अजय सिंह और उमेश भारद्वाज उपस्थित थे।