home page

EPF Update: खुशखबरी! अब मिनिमम बेसिक सैलरी ₹15000 से बढ़कर होगी ₹25000, बजट में मिलेगी बड़ी सौगात

Budget 2024 latest Update: हाल ही में देश में 18वीं लोकसभा का गठन हुआ जिसके बाद अब सबकी निगाहें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर टिकी हुई है। बता दें, वित्त मंत्री वैसे तो सालाना केंद्रीय बजट (central budget 2024) पेश करती हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इस बार साल में दूसरी बार बजट पेश होने जा रहा है। इस बजट से सरकारी कर्मचारियों को काफी उमीदें है। दरअसल, इस बार सरकार बजट में उन्हें बड़ा (basic salary hike) तोहफा देने वाली है बता दें,बेसिक पे लिमिट 25,000 होने जा रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते  है-
 | 

HR Breaking News, Digital Desk-  केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund) में योगदान के लिए न्यूनतम मूल वेतन सीमा यानी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी कर सकती है। इसे 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये किया जा सकता है। श्रम और रोजगार मंत्रालय (basic salary hike) ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट में इसका ऐलान किया जा सकता है।

नियमों में 10 साल बाद संशोधन की तैयारी

 

बताया जा रहा है कि कर्मचारियों का सामाजिक सुरक्षा दायरा बढ़ाने के लिए मंत्रालय 10 साल बाद नियमों में संशोधन की (EPF salary limit) तैयारी कर रहा है। इससे पहले 01 सितंबर 2014 को वेतन सीमा 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये की गई थी। हालांकि, इससे उलट कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में वेतन की सीमा इससे ज्यादा है। वहां साल 2017 से ही ₹21,000 की उच्च वेतन सीमा है और सरकार के भीतर इस बात पर सहमति है कि दो सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (Employee salary hike) के तहत वेतन सीमा को एक जैसा किया जाना चाहिए।

 

Gold Price Today 11 July 2024: कहां पहुंच गए सोना-चांदी के रेट, फटाफट चेक करें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के भाव

 

फिलहाल कितना योगदान

 

मौजूदा नियमों के तहत कर्मचारी और नियोक्ता दोनों ईपीएफ खाते में मूल वेतन, महंगाई भत्ता और प्रतिधारण भत्ता (Dearness allowance) का 12-12 फीसद का समान योगदान करते हैं। जहां कर्मचारी का पूरा योगदान भविष्य निधि खाते में जमा किया जाता है, वहीं नियोक्ता के योगदान का 8.33 फीसदी कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है और शेष 3.67 फीसदी पीएफ खाते (PF account) में जमा किया जाता है।

 

LPG गैस सिलेंडर को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इन लोगों के काटे जाएंगे कनेक्शन

 

पेंशन फंड में बढ़ जाएगा योगदान

 

वर्तमान में बेसिक पे लिमिट 15,000 रुपये होने पर कर्मचारी और (Employee pension yojana) नियोक्ता का प्रत्येक योगदान 1800 रुपये है। नियोक्ता के योगदान में से कर्मचारी पेंशन योजना (EPS latest news) में 1,250 रुपये जाते हैं। बाकी 750 रुपये पीएफ खाते में जाते हैं। मूल वेतन सीमा 25,000 होने पर प्रत्येक का योगदान 3000 रुपये हो जाएगा। तब नियोक्ता के योगदान में से 2082.5 रुपये पेंशन कोष और 917.5 रुपये पीएफ खाते में जाएंगे।