EPFO Rule : पीएफ खाताधारकों को फ्री मिलता है 7 लाख का फायदा, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी
EPFO Rule : अगर आप पीएफ खाताधारक है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में पीएफ खाताधारकों को फ्री में मिलने वाले सात लाख के फायदाें के बारे में बताने जा रहे है... जिसकी जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं है. अगर आप भी इनमें शामिल है तो चलिए आइए जान लेते है इस खबर में-

HR Breaking News, Digital Desk- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2025 में कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (Employee Deposit Linked Insurance) योजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इन संशोधनों का लक्ष्य कर्मचारियों और उनके परिवारों को अधिक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है. सबसे खास बात यह है कि इस बीमा के लिए कर्मचारियों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा, यह पूरी तरह से मुफ्त है.
कैसे काम करती है EDLI स्कीम?
इस स्कीम की शुरुआत 1976 में हुई थी. ये स्कीम EPF से जुड़े कर्मचारियों को सेवा के दौरान मृत्यु (death) होने की स्थिति में बीमा सुरक्षा प्रदान करती है. कर्मचारी को इस योजना के लिए कोई राशि नहीं देनी होती, जबकि नियोक्ता कर्मचारी के मूल वेतन का 0.5 प्रतिशत इस स्कीम में योगदान देता है. पहले इस योजना के तहत अधिकतम 2.5 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया गया है.
2025 के संशोधित नियमों के तहत EDLI स्कीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं-
- पहला, बीमा कवर की सीमा को 7 लाख रुपए तक बढ़ा दिया गया है. यह राशि कर्मचारी के पिछले 12 महीनों के औसत वेतन के आधार पर तय की जाएगी.
- दूसरा, अब नए कर्मचारियों को भी न्यूनतम 50,000 रुपए का बीमा कवर मिलेगा, भले ही उनकी सेवा अवधि एक वर्ष से कम हो. पहले इस स्थिति में कोई लाभ नहीं मिलता था.
- तीसरा, यदि कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है और दो नौकरियों के बीच का अंतर दो महीने से कम है, तो उसका बीमा कवर जारी रहेगा.
कौन कर सकता है इंश्योरेस राशि के लिए क्लेम?
बीमा क्लेम (insurance claim) की प्रक्रिया सरल है. कर्मचारी की मृत्यु के बाद, नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी EPFO के क्षेत्रीय कार्यालय में क्लेम फॉर्म जमा करके बीमा राशि प्राप्त कर सकते हैं. इसमें नियोक्ता की मदद भी ली जा सकती है. EPFO के अनुसार, प्रति वर्ष लगभग 1,000 कर्मचारी ड्यूटी (employees duty) के दौरान अपनी जान गंवाते हैं.
ऐसे में यह स्कीम उनके परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा बन सकती है. बिना किसी प्रीमियम के इतना बड़ा बीमा कवर मिलना एक अनोखी पहल है, जिससे कर्मचारियों को सुरक्षा का अतिरिक्त भरोसा मिलेगा. इन बदलावों से EDLI स्कीम भारत के श्रमिक वर्ग के लिए सबसे प्रभावशाली मुफ्त बीमा योजना (free insurance plan) बन गई है. यह पहल सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.