home page

EPFO यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, शिक्षा-हाउसिंग और शादी तक झट से होंगे क्लेम सेटल

EPFO Auto Claim Settlement : देश के करोड़ो यूजर्स को ईपीएफओ ने बड़ी सौगात दी है। अगर आप नौकरीपेशा हैं और साल 2024 में आप अपनी शादी या अपने भाई-बहन या फिर बेटे-बेटी की शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, या फिर हायर एजुकेशन के लिए जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है। अब क्लेम सेटलमेंट में जल्दी हो इसके लिए ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम सेटलमेंट (EPFO Auto Claim Settlement) का दायरा भी बढ़ा दिया है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जान लें...
 | 
EPFO यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, शिक्षा-हाउसिंग और शादी तक झट से होंगे क्लेम  सेटल

HR Breaking News (ब्यूरो): EPF Claim Settlement-हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) ने अपने यूजर्स को बड़ी गुडन्यूज दी है। बता दें कि ईपीएफओ स्कीम (EPFO Scheme) वर्ष 1952 में शुरू हुई थी। यह स्कीम पहले सरकारी कर्मचारी के लिए थी पर बाद में इसे प्राइवेट कर्मचारियों के लिए भी शुरू कर दिया।


इस स्कीम में कर्मचारी और कंपनी द्वारा हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट पीएफ फंड (PF Fund) में जमा किया जाता है। इस फंड में सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है। यह स्कीम रिटायरमेंट स्कीम (Retirement Scheme) है। रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को मोटा फंड और मासिक पेंशन (Monthly Pension) का लाभ मिलता है।  

अब ईपीएफओ ने अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए ऑटो क्लेम सेटलमेंट (EPFO Auto Claim Settlement) का दायरा बढ़ा दिया। इसका मतलब है कि अब घर बनाने, शादी या फिर पढ़ाई के लिए क्लेम जल्दी सेटल हो जाएगा।

ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम सेटलमेंट की लिमिट को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी जानकारी श्रम मंत्रालय द्वारा दी गई है।

ईपीएफओ ने इसके लिए ऑटो क्लेम सॉल्यूशन लॉन्च (EPFO Auto Claim) किया है। इसमें आईटी सिस्टम के जरिये क्लेम सेटल होगा। ईपीएफओ ने बताया पिछले कारोबारी साल में उन्होंने 4.5 करोड़ क्लेम का निपटारा किया है।

इसमें से 60 फीसदी से ज्यादा के क्लेम अग्रिम दावे के लिए थे। आपको बता दें कि अप्रैल 2020 से ही बीमारी के इलाज के लिए एडवांस क्लेम सेटलमेंट (advance claim settlement) के लिए ऑटो मोड सुविधा शुरू हो गई थी।  

इन परिस्थितियों में जल्दी सेटल होगा क्लेम


पिछले वित्त वर्ष में (Funancial year) लगभग 89.52 लाख क्लेम ऐसे थे जिसे ऑटो-मोड के तहत सेटल किया गया है। ईपीएफ स्कीम 1952 के पैरा  68K (एजुकेशन और मैरिज के लिए) और 68B (हाउसिंग) के लिए भी ऑटो क्लेम की सुविधा शुरू की है।

जानकारी के लिए बता दें कि जहां पहले क्लेम सेटल होने में समय लगता (claim settlement) था, वहीं अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, ऑटो सेटलमेंट में बिना मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा, जिसकी वजह से जल्दी क्लेम सेटल हो जाएगा। ऑटो क्लेम सेटल को आईटी सिस्टम द्वारा ऑपरेट किया जाएगा।

इतना ही नही यहां तक कि केवाईसी (KYC), पात्रता और बैंक वैलिडेशन भी आईटी टूल्स के जरिए ऑटोमेटिक तरीके से प्रोसेस होगा। मंत्रालय द्वारा कहा जा रहा है कि जहां पहले क्लेम सेटलमेंट (EPFO Claim settlement) होने में 10 दिन का समय लगता था वह अब 3 से 4 दिन में पूरा हो जाएगा।


जान लें क्या अब भी रिजेक्ट या रिटर्न होगा क्लेम


मंत्रालय ने बताया कि अगर कोई क्लेम सेटलमेंट आईटी सिस्टम (Claim Settlement IT System) से नहीं होता है तो उसे रिजेक्ट या फिर रिटर्न नहीं किया जाएगा। आईटी सिस्टम से क्लेम सेटलमेंट न होने पर इसे दूसरे स्तर स्क्रूटनी और अप्रूवल के जरिए निपटाया जाएगा।

बता दें कि ऑटो क्लेम हो जाने के बाद अब हाउसिंग, मैरिज या एजुकेशन के लिए किये जाने वाले क्लेम कम समय में सेटल (Claims for housing, marriage or education settled in less time) हो जाएंगे ताकि ईपीएफओ मेंबर्स को जल्द से जल्द फंड मिल जाए।