home page

FD पर ये 5 सरकारी बैंक में दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, 2 लाख के निवेश पर होगा इतना फायदा

FD Scheme : आज के समय में बढ़ रही महंगाई की वजह से अक्सर लोग एफडी में निवेश करने का प्लान करते हैं। अगर आप भी एफडी में निवेश (Investment in FD) करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। आज हम आपको ऐसे पांच बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल-
 | 
FD पर ये 5 सरकारी बैंक में दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, 2 लाख के निवेश पर होगा इतना फायदा 

HR Breaking News - (FD intrest rate)। अगर आप एक सुरक्षित निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। खासतौर पर बुजुर्ग और रिटायरमेंट की योजना (retirement scheme) बना रहे निवेशकों के लिए FD एक भरोसेमंद साधन माना जाता है, 


क्योंकि इसमें निवेश की गई रकम न केवल सुरक्षित रहती है, बल्कि एक निश्चित समय बाद तय ब्याज (FD intrest rate) के साथ वापस भी मिलती है। हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको एफडी पर शानदार ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। 

बैंक ने रेपो रेट में किया बदलाव-


हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI latest update) ने रेपो रेट में कटौती कर दी है। रेपो रेट में कटौती होने के बाद कई सरकारी बैंकों ने अपनी FD ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। ऐसे में अगर आप इस बात को जानना चाहते हैं कि इस समय कौन सा सरकारी बैंक सबसे अधिक ब्याज दर (FD intrest rate) ऑफर कर रहा है तो आपके लिए ये जानकारी काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

ये बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज-

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने फिलहाल सरकारी बैंकों (Goverment bak FD scheme) में सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर किया है। इसके अलावा 366 दिनों की FD पर यह बैंक 7.15 प्रतिशत ब्याज दा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, एक साल के लिए 6.25 प्रतिशत, तीन साल (3 Year FD Scheme) के लिए 6.30 प्रतिशत और पांच साल की FD पर भी 6.25 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।


बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 366 दिनों की एफडी (FD Rates) में 2 लाख रुपये जमा करने पर, आपको 7.15 प्रतिशत की ब्याज दर के अनुसार लगभग 14,300 का ब्याज मिलेगा।


इंडियन ओवरसीज बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक-

इंडियन ओवरसीज बैंक ने 444 दिनों (444 Days FD Scheme) की FD पर 7.10 प्रतिशत तक के ब्याज दर को  निर्धारित किया है। इसके अलावा एक साल की FD पर 6.70 प्रतिशत, तीन साल पर 6.30 प्रतिशत और पांच साल पर भी 6.30 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।


 वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक (FD in Punjab And Sind Bank) भी FD पर आकर्षक रिटर्न दे रहा है। 444 दिनों की FD पर बैंक 7.05 प्रतिशत, एक साल पर 6.10 प्रतिशत, तीन साल पर 6.00 प्रतिशत और पांच साल की FD पर 6.35 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-

बैंक ऑफ इंडिया ने विशेष रूप से 999 दिनों की “ग्रीन FD” (Green FD) पर 7.00 प्रतिशत की ब्याज दर को लागू कर दिकी है। इसके अलावा एक साल की FD पर 6.50 प्रतिशत, दो साल की FD पर 6.25 प्रतिशत और पांच साल की FD पर 6.00 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कुछ विशेष अवधियों पर भी 7.00 प्रतिशत की ब्याज दर है - जैसे 2 से 3 साल से कम की FD, और 1111, 2222 तथा 3333 दिनों की FD। इसके अलावा एक साल की FD (One year FD rate) पर 6.70 प्रतिशत, तीन साल पर 6.75 प्रतिशत और पांच साल की FD पर 6.50 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।