FD interest rate : ग्राहकों को तगड़ा झटका, इस बैंक की एफडी पर अब मिलेगा कम ब्याज
HR Breaking News : (FD interest rate) एफडी में पैसा निवेश करना आज के समय में एक सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है। बैंक विग्रह को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार ब्याज उपलब्ध करवाते रहते हैं।
जैसा कि आप लोग जानते हैं रिजर्व बैंक आफ इंडिया की तरफ से इस साल लगातार तीसरी बार रेपो रेट यानी बेंचमार्क ब्याज दर में कटौती के बाद से होम लोन लेने वाले कर्जदारों को काफी राहत मिली है। लेकिन एफडी पर बैंकों ने ब्याज दरों को कम कर दिया है।
रेपो रेट में 50 बेसिक प्वाइंट की कटौती के बाद एचडीएफसी बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने अपनी एफडी स्कीम्स पर 25 बेसिक पॉइंट्स की कटौती की है जिसे निवेश पर मिलने वाला सालाना ब्याज काम हो जाएगा।
अब मिलेगा इतना ब्याज
एचडीएफसी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर यह कटौती की है। अब सामान्य नागरिकों को HDFC Bank की FD पर 2.75 प्रतिशत से 6.15 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सीटिजन को 3.25 प्रतिशत से 6.65 प्रतिशत तक की ब्याज दी जाएगी।
इस दिन से लागू होगा नियम
बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त की गई जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दरें 10 जून 2025 से लागू हो गई है। इससे पहले, HDFC बैंक 21 महीने की FD पर 7.25% तक शानदार रिटर्न दे रहा था, लेकिन अब अधिकतम दर 6.6% तक ही मिलेगी।
ब्याज दरों में यह बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट कटौती के बाद बैंकों की ओर से FD और लोन रेट्स को समायोजित करने की रणनीति का हिस्सा है। जानकारों का कहना है कि रेपो रेट में कमी (reduction in repo rate) से बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है, जिसके चलते वे FD पर मिलने वाली ब्याज दर को कम कर सकते हैं।
आरबीआई द्वारा की गई कटौती के बाद बैंक ने लिया फैसला
आपको बता दें कि इस साल में अब तक केंद्रीय बैंक (Central bank) रेपो रेट में 1 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। फरवरी में हुई RBI की मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग (monetary policy meeting) में 25 बेसिक पॉइंट्स की कटौती का ऐलान किया गया था, जबकि अप्रैल में 25 आधार अंक की कटौती की गई थी।
वहीं, बीते सप्ताह हुई मौद्रिक नीति की बैठक में 50 आधार अंक की कटौती का फैसला (RBI News) लिया गया है। अब निकट अगले कुछ महीनों तक RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नहीं है। बता दें कि मौजूदा समय में रेपो रेट 5.50% है।
कैश रिजर्व रेशयो मे भी कटौती
इन सब के अलावा, केंद्रीय बैंक (RBI latest updates) ने CRR यानि कैश रिजर्व रेशियो को भी 100 आधार अंक कम करे 3 प्रसेंट कर दिया, जिससे बैंकों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त कैश मिलेगा।
