FD Rate : पत्नी के नाम पर इस एफडी स्कीम में करें निवेश, दो साल में बन जाएगा 32,044 का रिटर्न

HR Breaking News - (Fixed deposite)। पत्नी के नाम से एफडी कराना निवेश का एक बेहतरीन मौका हो सकता है। अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए FD (FD Scheme) करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो रकम को खुद के नाम पर इन्वेस्ट करने की बजाय अपनी पत्नी, मां या बेटी के नाम पर निवेश करना चाहिए। अगर आप इनके नाम से निवेश (investment in FD) करते हैं तो इसकी वजह से आपको काफी लाभ हो सकता है और आप काफी कम समय में ही मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। खबर में जानिये एफडी में निवेश करने के शानदार मौका के बारे में।
शॉर्ट टर्म के लिए यहां पर कर सकते हैं निवेश-
अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए FD (Best FD Scheme) करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो रकम को खुद के नाम पर इन्वेस्ट करने की बजाय अपनी पत्नी, मां या बेटी के नाम पर MSSC स्कीम में निवेश करना चाहिए। महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate-MSSC) एक वन टाइम डिपॉजिट स्कीम है, जिसे सरकार ने सिर्फ महिलाओं के लिए ही चलाया है। इस स्कीम में 2 साल के लिए रकम को निवेश किया जा सकता है और उस निवेश पर आप 7.5 प्रतिशत ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। अधिकतम 2 लाख रुपए (maximum investment in MSSC) तक इन्वेस्ट किया जा सकता है।
2 लाख रुपये निवेश करने पर मिलेगा इतना रिटर्न-
अगर आप इस स्कीम (MSSC scheme benefits) में 2,00,000 रुपये की राशि को दो साल के लिए निवेश करते हैं तो इसपर आपको 32,044 रुपये सिर्फ ब्याज (MSSC scheme intrest rate) के तौर पर ही दे दिये जाएंगे। लेकिन आपको इस स्कीम में 31 मार्च तक ही निवेश करने का ही अवसर दिया जा रहा है क्योंकि फिलहाल सरकार (best govt. scheme for women) ने इस स्कीम की डेडलाइन को नहीं बढ़ाया है।
इतनी राशि निवेश करने पर मिलेगा इतना रिटर्न-
महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2025 (Mahila Samman Saving Certificate Calculator 2025) के मुताबिक इस स्कीम में 1,00,000 रुपए का निवेश करने पर 7.5 प्रतिशत ब्याज दर तौर पर दे दिया जाएगा। इसके बाद आपको मैच्योरिटी के समय 1,16,022 रुपए दे दिये जाएंगे। वहीं इस रक्म (MSSC scheme investment tips) पर आपको 16,022 रुपए ब्याज के तौर पर दे दिये जाएंगे। वहीं अगर आप 1,50,000 रुपए की राशि को डिपॉजिट करते हैं तो आपको दो साल बाद 1,74,033 रुपए की राशि दे दी जाएगी। ऐसे में 24,033 रुपए की कमाई ब्याज से होगी।
2 लाख निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज-
अगर आप इस स्कीम में 2,00,000 रुपए की राशि (2lakh investment in MSSC scheme) को निवेश करते हैं तो इसपर आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर दिया जाएगा। दो साल बाद आपको निवेशित रकम पर 32,044 रुपए ब्याज के तौर पर दे दिये जाएंगे। इस हिसाब से आपको मैच्योरिटी (maturity ammount MSSC scheme) पर कुल 2,32,044 रुपए की राशि को दिया जाएगा।
MSSC अकाउंट को ओपन कराने के लिए करें ये काम-
अगर आप भी अपने घर की किसी महिला (FD scheme for Women) के नाम से इस स्कीम में निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके लिए आपको उनका अकाउंट पोस्ट ऑफिस में जाकर ओपन कराना होगा। अकाउंट को खुलवाते समय आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट्स (Documents for MSSC Account) जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि को जमा कराना होगा।
इसमें उम्र का कोई भी बंधन नहीं है, किसी भी उम्र की लड़की या महिला के नाम से इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। नाबालिग लड़की (MSSC Account kiske liye open hota h) के नाम पर उसके गार्जियन अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
1 साल बाद मिलेगी ये सुविधा-
जारी किये गए नियमों के मुताबिक महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (Mahila Samman Savings Certificate) योजना 2 साल में मैच्योर हो जाती है। लेकिन आपको इसमें 1 साल पूरा होने के बाद आंशिक निकासी की सुविधा दे दी जाती है। जरूरत पड़ने पर 1 साल बाद 40 फीसदी तक रकम (MSSC terms and condition) की निकासी की जा सकती है। उदाहरण के तौर पर आपने इस स्कीम में 2 लाख रुपए की राशि को जमा किया हैं तो एक साल बाद 80 हजार रुपए की निकासी की जा सकती है।