home page

FD Rate : सीनियर सिटीजन की बल्ले बल्ले, 15 महीने की एफडी पर मिलेगा 83,500 का मुनाफा

Fixed Deposit : एफडी में निवेश करना आज के समय में सबसे सुरक्षित और रिस्क फ्री रिटर्न के लिए बेहतर माना जाता है। अलग-अलग अवधि व भिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए इसमें निवेश के काफी अवसर हैं। खासकर सीनियर सिटीजन के लिए तो एफडी (FD interest rates) शानदार ऑप्शन है। अधिकतर बैंक सीनियर सिटीजन (FD for senior citizen) को तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। एक बैंक तो फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों को सवा साल की एफडी पर जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। इसमें निवेश करके वरिष्ठ नागरिक 83 हजार से भी अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं।
 | 
FD Rate : सीनियर सिटीजन की बल्ले बल्ले, 15 महीने की एफडी पर मिलेगा 83,500 का मुनाफा 

HR Breaking News : (FD High interest rates)। कम समय में कम निवेश से अधिक रिटर्न हर कोई चाहता है। इसी मकसद से लोग अपनी बचत को किसी अच्छे निवेश (investment in FD ) विकल्प में लगाते हैं। एफडी भी ऐसा ही निवेश विकल्प है, जिसमें बेहतर ब्याज दरों के साथ गारंटिड रिटर्न दिया जाता है। सीनियर सिटीजन (FD interest rates for senior citizen) के लिए तो एक बैंक एफडी पर बंपर ब्याज दे रहा है।

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो इस बैंक में एफडी कराके बेनेफिट उठा सकते हैं। इस एफडी में आपको केवल 15 महीने (15 month FD) के लिए ही निवेश करना होगा यानी आप बेहद कम समय में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। आइये जानते हैं कौन सा बैंक दे रहा है सीनियर सिटीजन (15 month FD for senior citizen) को बंपर ब्याज।

ये बैंक दे रहा FD पर सबसे तगड़ा ब्याज-

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो इस समय एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU small finance bank) की ओर से एफडी पर दिए जा रहे धांसू ब्याज (FD par jyada byaj) का  फायदा उठा सकते हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को एफडी में तगड़ी ब्याज दरें दे रहा है। इससे वरिष्ठ नागरिक डेढ़ साल के लिए 10 लाख रुपये का निवेश कर जबरदस्त रिटर्न लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकते हैं। 

जानिये क्या हैं ब्याज दरें-


एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU small bank FD interest rates) ने फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर तगड़ी ब्याज दरों का पिटारा खोला हुआ है। सबसे पहले अगर बात करें सामान्य नागरिकों की तो एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों  (AU small bank FD ) को अलग-अलग अवधि वाली एफडी पर 3.75 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत की ब्याज दरें प्रदान कर रहा है।

इससे एफडी पर शानदार रिटर्न मिलता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न अवधियों वाली एफडी पर यह बैंक 4.25 प्रतिशत से लेकर 8.25 प्रतिशत तक की ब्याज दरें (AU small bank ki FD par byaj)  प्रदान कर रहा है। बैंक ने अलग-अलग समय अवधि के लिए बैंक में ब्याज दरें अलग निर्धारित की हुई हैं। 

15 महीने में ही हो जाएंगे मालामाल-


एफडी में आपके पास अलग-अलग समय अवधि (bank FD ) के लिए निवेश करने का अवसर भी होता है। अगर बात 15 महीनों की एफडी (Fixed deposit news) की करें तो, यह जान लें कि एफडी के हिसाब से यह बैंक केवल 15 महीनों की छोटी सी अवधि के लिए ही धाकड़ ब्याज दे रहा है।

इस एफडी में वरिष्ठ नागरिकों (FD in AU small bank) के अलावा आम नागरिक भी निवेश करता है तो भी बड़ा फायदा है। सामान्य नागरिकों के लिए यह बैंक 7.85 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है तो वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.35 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न (FD return in AU small bank) प्रदान कर रहा है। अगर वरिष्ठ नागरिक 15 महीने के लिए 10 लाख रुपये का एफडी में निवेश करते हैं तो इससे वे 83,500 रुपये का ब्याज कमाकर तगड़ा मुनाफा ले सकते हैं।